चिकित्सा शिविर में हुई दिव्यांगों की जांच, मिलेगा प्रमाण पत्र
पावापुरी में लगाया गया विशेष चिकित्सा शिविर चिकित्सा शिविर में हुई दिव्यांगों की जांच, मिलेगा प्रमाण पत्र चिकित्सा शिविर में हुई दिव्यांगों की जांच, मिलेगा प्रमाण पत्र
पावापुरी में लगाया गया विशेष चिकित्सा शिविर फोटो : मेडिकल टेस्ट : पावापुरी में रविवार को दिव्यांगों की जांच करते चिकित्सक। पावापुरी, निज संवाददाता। दिव्यांगों की स्वास्थ्य जांच और प्रमाण पत्र बांटने के लिए पावापुरी में रविवार को विशेष चिकित्सा शिविर लगा। इसमें 29 दिव्यांगों की जांच की गयी। जल्द ही उन्हें दिव्यांग प्रमाण पत्र दिया जाएगा। गिरियक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रमेंद्र कुमार की टीम ने दिव्यांगों की जांच की। इन सभी का यूडीआईडी कार्ड बनाया जाएगा। वार्ड नंबर छह की पार्षद सुषमा देवी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य दिव्यांगजनों को उचित स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराना है। ताकि, वे सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ ले सकें। डॉ. रमेंद्र ने बताया कि हर मरीज के घर जाकर व्यक्तिगत जांच की और उनके अनुरूप आवश्यक मार्गदर्शन दिया। समाजसेवी अमित कुमार ने बताया कि यह आयोजन पावापुरी के दिव्यांग समुदाय के लिए एक सकारात्मक पहल साबित हुआ। यह उनके सशक्तिकरण और स्वास्थ्य सुधार में सहायक सिद्ध होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।