Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsSpecial Campaign Launched for Drain and Street Cleaning in Rajgir

विशेष अभियान चला नालियों व गलियों की सफाई शुरू

विशेष अभियान चला नालियों व गलियों की सफाई शुरूविशेष अभियान चला नालियों व गलियों की सफाई शुरूविशेष अभियान चला नालियों व गलियों की सफाई शुरू

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 9 Jan 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on

विशेष अभियान चला नालियों व गलियों की सफाई शुरू नगर प्रबंधक ने नियमित सफाई कराने का दिया आदेश खुद उतरे सड़कों पर सफाई काम का किया निरीक्षण फोटो : राजगीर शहर : राजगीर नगर परिषद के वार्ड नंबर 21 में गुरुवार को सफाई काम का निरीक्षण करते नगर प्रबंधक सुजीत कुमार व अन्य। राजगीर, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के वार्डों में अब साफ सफाई की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है। इसके लिए विशेष अभियान की शुरुआत की गयी है। नालियों व गलियों की सफाई करायी जा रही है। गुरुवार को वार्ड नंबर 21 में चल रही सफाई काम का नगर प्रबंधक सुजीत कुमार ने निरीक्षण किया। अधिकारियों ने पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों को बेहतर सेवा मुहैया कराने के लिए सड़कों पर उतर सफाई अभियान की जानकारी ली। शहर की सफाई व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि राजगीर शहर की गलियों और मोहल्लों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। सफाई काम में लगे तमाम कर्मियों को इसका निरीक्षण करने को कहा गया है। अतिक्रमणकारियों पर होगी कार्रवाई : उन्होंने कहा कि शहर के सार्वजनिक मार्गों पर स्थाई और अस्थाई अतिक्रमणकारियों को अवैध कब्जा हटा लेने को कहा है। जल्द ही ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। नगर प्रबंधक सुजीत कुमार ने वार्ड नंबर 21, 28 और 24 में चल रही सफाई काम का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कचरा प्रबंधन के तहत डोर टू डोर सफाई करायी जा रही है। लोग गलियों में कचरा को न फेंकें। चिन्हित जगहों पर डस्टबिन में ही कचरा को फेंकें। डोर टू डोर सेवा के तहत गीला और सूखा कचरा को अलग अलग रखें। नालों में गोबर, घासफूस या अन्य गंदगी डालने वालों पर कार्रवाई होगी। सफाई काम से संबंधित शिकायतों का चौबीस घंटे में हर हाल में निपटारा होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें