अपराध के माध्यम से धनकुबेर बनने वालों की संपति होगी जब्त
अपराध के माध्यम से धनकुबेर बनने वालों की संपति होगी जब्त अपराध के माध्यम से धनकुबेर बनने वालों की संपति होगी जब्त
अपराध के माध्यम से धनकुबेर बनने वालों की संपति होगी जब्त एसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों से ऐसे लोगों की मांगी सूची शराब के 75 धंधेबाजों पर लगेगा सीसीए और सूची देने को कहा क्राइम मीटिंग में एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को दिये कई आदेश फोटो 10 शेखपुरा 03 - अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते एसपी बलिराम कुमार चौधरी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अब अपराधियों के दिन लदने वाले हैं। अपराध से धनकुबेर बनने वालों की संपत्ति जब्त की जाएगी। शुक्रवार को क्राइम मीटिंग में एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने सभी थानाध्यक्षों को लूट, डकैती, सुपारी किलिंग, साइबर फ्रॉड आदि के माध्यम से अकूत संपत्ति अर्जित करने वालों को चिह्नित कर सूची देने को कहा है। उन्होंने कहा कि सूची मिलने के बाद मामले की गहरायी से जांच कर ऐसे लोगों की संपत्ति को जब्त कर सरकारी खजाने में जमा करा दिया जायेगा। जिले में कई ऐसे लोग हैं, जिसने पहले अपराध जगत में नाम कमाया और फिर अकूत संपत्ति के मालिक बन गये। थानाध्यक्षों को एक पखवारे के अंदर सूची देने को कहा गया है। उन्होंने लंबित कांडों और वारंटों के निष्पादन में तेजी लाने का आदेश दिया है। कांडों और वारंटों के निष्पादन के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। एसपी कार्यालय में आयोजित बैठक में डीएसपी ज्योति कश्यप सहित सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष मौजूद थे। 75 पर सीसीए का प्रस्ताव : क्राइम मीटिंग में एसपी ने कहा कि शराब के धंधे में लगे लोगों पर भी नकेल कसी जायेगी। इसके लिए अनवरत शराब के धंधे में संलिप्त रहने वाले लोगों को जिला बदर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले विभिन्न थानों और उत्पाद विभाग से भेजी गई सूची के अनुसार कुल 75 लोगों पर सीसीए का प्रस्ताव डीएम के पास भेजा जा चुका है। बैठक में सभी थानाध्यक्षों व उत्पाद विभाग को अभी और सूची देने को कहा गया है। हत्याकांडों के फरारियों को जल्द करें गिरफ्तार एसपी ने हाल के दिनों में हुई हत्याओं के मामले में फरार रहने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने को कहा है। हाल के दिनों में अरियरी के शिक्षक पिंटु रजक, गगौर गांव में नंदन रजक एवं शहर के जमालुपर के नाटु साव की हत्या हुई है। इन हत्याओं में शामिल कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और कुछ फरार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।