पैक्स चुनाव : दागियों पर निरोधात्मक कार्रवाई का आदेश
शेखपुरा के एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने पैक्स चुनाव को लेकर दागियों और उपद्रवियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया है। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि चुनाव को शांतिपूर्ण...
शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने पैक्स चुनाव को लेकर दागियों एवं उपद्रवियों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया है। मंगलवार को एसपी कार्यालय में आयोजित मासिक क्राइम मीटिंग में उन्होंन यह आदेश दिया है। मीटिंग में एसडीपीओ डा राकेश कुमार सहित सभी थानाध्यक्षों ने भाग लिया। एसपी ने बताया कि पैक्स चुनाव को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष कराने के लिए पुलिस ने अभी से कमर कस ली है। सभी थानाध्यक्षों को दागियों और बदमाशों की पहचान कर निरोधात्मक कार्रवाई करने को कहा गया है। ठंड में चोरी और छिनतई की घटनाओं में वृद्धि हो जाती है। इसी को रोकने के लिए सभी थानों को रात की गश्ती में तीन गुना बढ़ोतरी करने को कहा गया है। इसके अलावा सूचना तंत्र को मजबूत कर चोरी में संलिप्त रहने वालों पर कार्रवाई करने को कहा गया है। इसके अलावा फरारियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी करने और लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।