सोलर लाइट से जगमग होगा एनएच 431
सोलर लाइट से जगमग होगा एनएच 431सोलर लाइट से जगमग होगा एनएच 431सोलर लाइट से जगमग होगा एनएच 431
फतुहा से बाढ़ तक सड़क किनारे लगेगी लाइट कई सालों से लोग कर रहे थे लाइट लगाने की मांग चंडी, एक संवाददाता। एनएच 431 अब सोलर लाइट से जगमग होगा। फतुहा से बाढ़ तक सड़क किनारे सोलर लाइट निकाली जाएगी। इसके लिए अखबार में विज्ञापन देकर टेंडर निकाला गया है। लोग कई सालों से इसकी मांग कर रहे थे। अंधेरा होने के बाद सड़क हादसे अधिक होते थे, साथ ही आपराधिक घटनाएं भी होती रहती थी। इस निर्णय पर स्थानीय लोगों ने खशी का इजहार किया है। समाजसेवी उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सड़क की कुल लंबाई 71 किलोमीटर से अधिक है। फतुहा से दनियावां, नगरनौसा, चंडी के जैतीपुर, हरनौत होते हुए बाढ़ तक जाती है। रात को इसका काफी बड़ा हिस्सा अंधेरे में डूबा रहता है। अंधेरे के कारण सामने वाले वाहन की तेज रौशनी से छोटे वाहन के चालकों को परेशानी होती है और हादसे का खतरा बना रहता है। कहीं-कहीं तो सुनसान होने के कारण रास्ता डरावना लगता है। लाइट लगने से यह समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। कमाल अहमद, अर्जुन यादव, योगेन्द्र यादव, प्रदीप कुमार, सत्येन्द्र कुमार सिंह, रामपाल ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि इससे राहजनी व छिनतई जैसी घटनाओं पर रोक लगेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।