Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफSocial media training given to the operators of private schools

प्राइवेट स्कूलों के संचालकों को दी गयी सोशल मीडिया की ट्रेनिंग

प्राइवेट स्कूलों के संचालकों को दी गयी सोशल मीडिया की ट्रेनिंगप्राइवेट स्कूलों के संचालकों को दी गयी सोशल मीडिया की ट्रेनिंगप्राइवेट स्कूलों के संचालकों को दी गयी सोशल मीडिया की ट्रेनिंगप्राइवेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 23 May 2021 09:20 PM
share Share

प्राइवेट स्कूलों के संचालकों को दी गयी सोशल मीडिया की ट्रेनिंग

भारतीय स्वतंत्र शिक्षण संघ के द्वारा दिलवाया गया प्रशिक्षण

संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा-निजी विद्यालयों की स्थिति दयनीय

बिहारशरीफ़। हिन्दुस्तान संवाददाता

निजी विद्यालयों के शिक्षकों के लिए रविवार को सोशल मीडिया का ट्रेनिंग सेशन चला। इसमें ज़िले के सैकड़ों निजी स्कूलों के शिक्षकों ने भाग लिया। भारतीय स्वतंत्र शिक्षण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत मानस ने कहा कि कोरोना काल में निजी विद्यालयों की स्थिति दयनीय हो गयी है। तकनीकी सेल के अध्यक्ष सुजीत शेखर व अभिषेक कुमार गुप्ता ने जूम एप्लीकेशन का उपयोग कर शैक्षणिक कार्य संपादन के गुर सिखाये। पंकज तिवारी ने निजी विद्यालय परिवार को ट्विटर का उपयोग करना सिखाया। बताया कि इसके जरिए आप अपनी बात को राज्य सरकार के साथ भारत सरकार व समाज के प्रमुख लोगों तक बहुत आसानी से पहुंचा सकते हैं।

कर्नाटक से मुख्य ट्रेनर मनोज कुमार बटलर ने सोशल मीडिया व डिजिटल प्लेटफार्म के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अभिमन्यु कुमार साह ने डिजिटल उपयोग से शैक्षणिक कार्यों के साथ-साथ ऑनलाइन कार्यों के लाभ और हानि के तरफ ध्यान दिलाया।

अपूर्वा गुप्ता ने अपने कल्चरल एक्टिविटी के द्वारा हेल्थ अवेयरनेस पर सभी का ध्यान आकर्षित किया। वर्चुअल ट्रेनिंग में शामिल ई. शशि शेखर, डॉ. स्नेह लता, विद्यानंदन प्रसाद, कैप्टन मनीष, रुदल प्रसाद सिंह, संजय कुमार सिन्हा, मिथिलेश कुमार, अमित कुमार, रौशन कुमार कर्ण, शारदाकांत झा, पप्पू जायसवाल, कौशल किशोर कर्ण, केडी यादव, नागदेव मेहता, मुन्ना यादव, कुमार दीपक, राजेश मेहता, विजय रजक, लालू यादव, पिंटू कुमार, अनिल कुमार विमल, भूपेंद्र यादव, संतोष शर्मा, योगधर मेहता, अर्जुन कुमार अकेला, अर्जुन प्रसाद, सोनू कुमार सक्सेना, अमित कुमार, सुजीत कुमार, जय किशोर प्रसाद, राजीव रंजन कुमार, विपिन कुमार, रविराज, संगठन संरक्षिका रेखा भारती, संजय प्रसाद, चंद्रभूषण प्रसाद, सुनील कुमार, अखिलेश प्रसाद, इंद्रदेव प्रसाद, स्मित, कोषाध्यक्ष अरविंद प्रसाद, सचिव रंजीत कुमार, डीएलएड संघर्ष वाहिनी के कुमुद कांत पांडेय के अलावा अन्य सैकड़ों विद्यालय संचालकों ने सरकार से निजी विद्यालयों को अविलंब सहायता देने की मांग की।

सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की सोशल मीडिया के ज़रिए हम अपनी मांगों को सरकार तक पहुंच पहुंचाएंगे। मांगों को पूरा नहीं होने की स्थिति में 30 मई की राज्यस्तरीय वर्चुअल बैठक में हम लोगों द्वारा आंदोलन करने का कठोर निर्णय लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें