Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsSmart Meters Enhancing Transparency and Reducing Power Consumption in Parwalpur

अधिकारियों ने स्मार्ट मीटर की फैली भ्रांतियों को किया दूर

परवलपुर में बिजली विभाग ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की, जिसमें स्मार्ट मीटर के फायदों पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए लाभकारी है और बिजली की अनावश्यक खपत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 17 April 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on
अधिकारियों ने स्मार्ट मीटर की फैली भ्रांतियों को किया दूर

परवलपुर, निज संवाददाता।प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को बिजली विभाग ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर स्मार्ट मीटर से जुड़ी जानकारी साझा की। अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट मीटर न सिर्फ उपभोक्ताओं के लिए लाभकारी है। बल्कि, इससे बिजली की अनावश्यक खपत भी नियंत्रित होगी। जनप्रतिनिधियों को इसे लेकर जागरूकता फैलाने की अपील की गई। बैठक में अफवाहों पर भी चर्चा हुई। खासकर ज्यादा बिल आने की बात को विभाग ने निराधार बताया। अधिकारियों ने कहा कि स्मार्ट मीटर पारदर्शी और उपयुक्त बिलिंग प्रणाली सुनिश्चित करता है। मौके पर बीडीओ कामाक्षी श्रीवास्तव, सहायक अभियंता अभय रंजन, सीनियर मैनेजर रतनजीत सिंह, पप्पू कुमार, धर्मवीर कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें