Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफSmart City Bihar Sharif ranked 54th in the country

स्मार्ट सिटी: बिहारशरीफ देश में 54वें स्थान पर

स्मार्ट सिटी: बिहारशरीफ देश में 54वें स्थान परस्मार्ट सिटी: बिहारशरीफ देश में 54वें स्थान परस्मार्ट सिटी: बिहारशरीफ देश में 54वें स्थान परस्मार्ट सिटी: बिहारशरीफ देश में 54वें स्थान परस्मार्ट सिटी:...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 8 April 2021 09:01 PM
share Share

स्मार्ट सिटी: बिहारशरीफ देश में 54वें स्थान पर

तीन माह में स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में हुआ सुधार

बिहारशरीफ। निज प्रतिनिधि

देश के 100 शहरों की रैंकिंग में बिहारशरीफ 54 वें स्थान पर है। बिहारशरीफ दिसंबर में 86 वें स्थान से अप्रैल में 54 वें स्थान पर आ गया है। और मुजफ्फरपुर जनवरी में 100 वें स्थान पर था जो अप्रैल में 81 वें स्थान पर आ गया है। स्मार्ट सिटी कर रैकिंग में बिहारशरीफ उपर चढ़ा है। बुधवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के विभागीय सभागार में सभी स्मार्ट सिटी की गहन समीक्षा बैठक आयोजित हुई। नगर विकास एवं आवास विभाग के विभागीय सभागार में आयोजित बैठक में विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने कहा कि सभी स्मार्ट सिटी ने अपनी रैंकिंग सुधारी है, इसे आगामी दिनों में सतत जारी रखना हैबैठक में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा निर्देश दिया गया कि इसे और भी बेहतर करते हुए राज्य के स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में सतत सुधार जारी रखना है।

आमलोगों के सहयोग से तेज होगा काम:

उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि आमलोगों के सहयोग से सभी स्मार्ट सिटी में काम की रफ्तार और तेज होगी। सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी में तेज गति से हो रहे कार्यों की उपलब्धियां आम लोगों को विभिन्न प्रसार माध्यमों के जरिये बताया जाएगा। समीक्षा बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने कहा कि यह सुखद है कि विगत तीन महीनों में हुए लगातार प्रयासों के फलस्वरूप रैंकिंग में सुधार हुआ है, लेकिन इस रैंकिंग प्रतिस्पर्धा को आगामी दिनों में हमें और बेहतर बनाए रखना है। सभी प्रबंध निदेशकों को निर्देश देते हुए कहा कि काम को और रफ्तार दें। हर कार्य की टेंडर प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। इस बैठक में पटना, भागलपुर, बिहारशरीफ के सीईओ अंशुल अग्रवाल, मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के पदाधिकारी उपस्थित थे।

बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी:

बिहारशरीफ में 3.5 करोड़ रुपये की योजना पूर्ण हो गयी है। इसमें सोलर पैनल लगाने और सौंदर्यीकरण का कार्य शामिल है। 14.54 करोड़ से बाजार समिति को बेहतर बनाने का काम 50 फीसदी पूरा हो गया है। 4.58 करोड़ रुपये से शहर के दो पोखरों के सौंदर्यीकरण का काम 50 फीसदी पूरा हो गया है। टाउन हॉल को ऑडिटोरियम बनाने का काम 40 फीसदी पूरा हो गया है। 102 करोड़ रुपये की लागत से आइसीसीसी का काम शुरू करा दिया गया है। इसमें 25 फीसदी काम भी पूरा हो चुका है। अप्रैल के अंतिम सप्ताह से वहां कैमरे आदि भी लगने शुरू हो जाएंगे। आइसीसीसी भवन और स्मार्ट थाना का काम शुरू हो गया है। धनेश्वर घाट तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य चल रहा है। 9 प्राथमिक स्कूलों के अपग्रेडेशन का काम जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें