कोरोना से हेडमास्टर समेत छह की मौत

कोरोना से हेडमास्टर समेत छह की मौतकोरोना से हेडमास्टर समेत छह की मौतकोरोना से हेडमास्टर समेत छह की मौतकोरोना से हेडमास्टर समेत छह की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 29 April 2021 08:21 PM
share Share

कोरोना से हेडमास्टर समेत छह की मौत

मरने वालों में दो शिक्षक व एक रेलकर्मी भी शामिल

एकंगरसराय के अरविंद की विम्स में हुई मौत

मरने वालों की संख्या हुई 70

फोटो:

एकंगरसराय बैरिकेडिंग : एकंगरसराय प्रखंड मुख्यालय की पटेल गली में बैरिकेडिंग के लिए लगा बांस-बल्ला।

बिहारशरीफ। हिन्दुस्तान टीम

कोरोना से रहुई के शाहपुर मध्य विद्यालय के हेडमास्टर जफर अली अंजुम समेत छह की मौत हो गयी। मरने वालों में दो शिक्षक व एक रेलकर्मी भी शामिल हैं। एकंगरसराय के अरविंद कुमार पांडेय की पावापुरी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हुई। इसके साथ ही, जिला में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 70 हो गयी है।

बुधवार को मिडिल स्कूल शाहपुर के एचएम जफर अली अंजुम की मौत कोरोना संक्रमित होने से हो गया। उनके सहयोग एचएम मोहम्मद निशात आलम ने बताया कि मृतक एचएम वर्ष 2018 में शाहपुर मिड्ल स्कूल के एचएम बने थे। वे बहुत ही अच्छे विचार के व मिलनसार व्यक्ति थे। 20 अप्रैल को पावापुरी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में कोरोना जांच कराई थी। इसमें वे संक्रमित पाए गए थे। तबसे वे घर में ही आइसोलेट होकर इलाज करवा रहे थे। बुधवार की रात में इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी। रहुई मिडिल स्कूल में शिक्षकों ने दो मिनट मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्राथना की। वहीं हरनौत के कौशलपुर के पूर्व शिक्षक उमेश रविदास की मौत हो गयी। वे वर्तमान में बिहारशरीफ के पीएल साहू हाईस्कूल में कार्यरत थे। इस्लामपुर प्रखंड के सीआरसी सह मध्य विद्यालय के समन्वयक अनिल पासवान की भी कोरोना से मौत हो गयी। इनकी मौत से शिक्षक समाज काफी सदमे में है।

हरनौत रेल कारखाना कर्मी की सोनपुर में मौत :

स्थानीय रेल कारखाना में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत सत्यजीत राय की कोरोना से मौत हो गई। वे बिहारशरीफ से ड्यूटी आते जाते थे। सत्यजीत राय की तबीयत 18 अप्रैल को अचानक खराब हुई। उसके बाद 24 अप्रैल को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुई, तो सोनपुर रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां गुरुवार की सुबह उनकी मौत हो गई।

बिन्द में युवक की मौत :

बिन्द के राजोपुर गांव निवासी 35 वर्षिय भास्कर कुमार की कोरोना से मौत हो गयी। परिजन दुर्गेश कुमार ने बताया भास्कर कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। 18 अप्रैल को जांच में पॉजिटिव होने पर इलाज के लिए विम्स मे भर्ती कराया गया। सुधार नहीं होने पर बेहतर इलाज के पटना रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान बुधवार की शाम मौत हो गयी। प्रखंड मे अब तक तीन लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। कथराही गांव के बैंक कर्मी वीरेंद्र कुमार की पटना में तो ताजनीपुर निवासी परमानंद पासवान की पावापुरी मेडिकल अस्पताल में मौत हो चुकी है।

46 वर्षीय अधेड़ की मौत:

एकंगर सराय प्रखंड की औंगारी पंचायत के पारीख गांव निवासी अरविंद पांडेय का निधन बुधवार की रात विम्स में हो गया। वे एक सप्ताह से बीमार थे। 27 अप्रैल को पावापुरी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। वहां बुधवार की देर रात उनका निधन हो गया। मुखिया सुधा देवी ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर कई गांव व मोहल्लों की बैरिकेडिंग की गयी है। मुख्यालय स्थित पटेल गली, सूंढ़ी बिगहा, औंगारी, महमदपुर व अन्य गलियों में बांस-बल्ला लगाया गया है। संक्रमण का फैलाव मुख्यालय के साथ जगाई, महमदपुर, कुंडवापर, उस्मानपुर, ओप, कादिलपुर, नराय, सादिकपुर, पार्थु समेत कई गांवों में है।

बिन्द में छह नए संक्रमित:

बिंद अस्पताल में 49 लोगों की एंटीजेन किट से जांच में छह की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। चिकित्सा प्रभारी डॉ. उमाकांत प्रसाद ने कहा कि संक्रमितों को दवा की किट दे दी गयी है। उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है।

रेल कारखाना के 70 कर्मी हो चुके हैं संक्रमित, एक की मौत:

हरनौत सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना में अब तक 70 कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। लगातार कारखाना कर्मियों में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को सोनपुर में एक की मौत भी हो गयी है। कारखाना स्थित हेल्थ यूनिट की डॉ. मधु ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 70 संक्रमित मिल चुके हैं। सबों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। नियमित रूप से स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है। आवश्यकता अनुसार स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। कई कर्मी कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं।

नूरसराय में मिले चार कोरोना पॉजिटिव:

नूरसराय अस्पताल 55 की जांच में चार पॉजिटिव मिले। प्रखंड क्षेत्र के अंधना मोड़ की 32 वर्षीया महिला, जयप्रकाशपुर गांव का 30 वर्षीय युवक, धरमपुर के 62 वर्षीय पुरुष व शंकरपुर झामा गांव के 60 वर्षीय पुरुष संक्रमित मिले हैं। हेल्थ मैनेजर ने बताया कि सभी को दवा की किट दी गयी है। 23 से 29 अप्रैल तक 45 संक्रमित मिल चुके हैं।

हिलसा में एक्सरे टेक्नीशियन समेत 19 पॉजिटिव:

हिलसा में कोरोना वायरस ने तेजी से पांव पसारा है। यह आंकड़ा यहां 300 को पार कर चुका है। गुरुवार को 156 की जांच में एक्सरे टेक्निशियन समेत 19 लोग संक्रमित मिले। अनुमंडलीय अस्पताल में 63 की जांच में 15 तो हिलसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 93 की जांच में चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। वहीं हिलसा अस्पताल में 70 लोगों ने वैक्सीन ली। स्वास्थ्य प्रबन्धक पुष्पा कुमारी ने सबों को अगले 45 दिनों तक सतर्क व सावधान रहने की हिदायत दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें