कोरोना से पूर्व मुखिया समेत छह की मौत
कोरोना से पूर्व मुखिया समेत छह की मौतकोरोना से पूर्व मुखिया समेत छह की मौतकोरोना से पूर्व मुखिया समेत छह की मौतकोरोना से पूर्व मुखिया समेत छह की मौतकोरोना से पूर्व मुखिया समेत छह की मौतकोरोना से...
कोरोना से पूर्व मुखिया समेत छह की मौत
चार ने बीड़ी अस्पताल कोविड सेंटर में तोड़ा दम तो दो ने पटना में
कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई 128
बिहारशरीफ। हिन्दुस्तान टीम
कोरोना संक्रमण से बिंद की ताजनीपुर पंचायत के पूर्व मुखिया दुलारचंद रजक समेत छह की मौत शनिवार को हो गयी। इनमें से चार ने बिहारशरीफ बीड़ी अस्पताल सेंटर में तो दो ने पटना में इलाज के दौरान दम तोड़ा। कोरोना से मरने वालों की संख्या 128 हो गयी है। जबकि, जिला में एक्टिव रोगियों की संख्या चार हजार 72 है।
इस्लामपुर के फतुहा मोड़ निवासी 30 वर्षीय कारू राम को 6 मई को इलाज के लिए बीड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक दिन बाद 7 मई को उनकी मौत हो गयी। जबकि, नूरसराय के रंजीत कुमार व बच्चु को इलाज के लिए सात मई को भर्ती कराया गया था। बच्चु की मौत सात की रात तो रंजीत की मौत आठ को हो गयी। रहुई निवासी 68 वर्षीय अनिल कुमार रंजन को इलाज के लिए सात को बीड़ी अस्पताल लाया गया। उसकी मौत उसी दिन हो गयी। वहीं बिंद के कुशहर गांव निवासी 50 वर्षीय धनंजय कुमार की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गयी। 10 दिन पहले उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। तबसे उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था।
बिन्द की ताजनीपुर पंचायत के पूर्व मुखिया 55 वर्षिय दूलारचंद रजक की कोरोना से मौत हो गयी। मुखिया प्रतिमा देवी के पति पूर्व मुखिया दूलारचंद की मौत की खवर मिलते ही जनप्रतिनिधियों में शोक की लहर दौड़ गई। नौरंगा गांव में पूर्व मुखिया के निधन से मातमी सन्नाटा पसर गया। मुखिया प्रतिमा देवी की चित्कार से गांव का वातावरण गमगीन हो गया। परिजन जितेन्द्र कुमार ने बताया कि 16 अप्रैल को बिन्द अस्पताल मे कोरोना जांच में पॉजिटिव होने के बाद इलाज के लिए पटना के रूबन अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां उनका 20 दिनों से इलाज चल रहा था। शनिवार की दोपहर ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। प्रखंड के दो पंचायतों में अब तक छह लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। कथराही पंचायत में बैंक कर्मी समेत तीन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं ताजनीपुर पंचायत में मुखिया पति समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
बिन्द मे 140 की जांच में पांच संक्रमित:
स्थानीय अस्पताल में शिविर में 140 लोगों ने कोरोना जांच के लिए सैंपल दिए। इनमें से एंटीजेन किट से 94 लोगों की जांच हुई। इसमें पांच संक्रमित मिले। वहीं 46 लोगों की आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल भेजा गया है। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उमाकांत प्रसाद ने बताया की चार दिनों में उनकी रिपोर्ट आ जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।