Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsShubham Kumar from Harnaut Ranks 89th Overall in Bihar Agricultural Service Exam

हरनौत के किसान के पुत्र शुभम बने अनुमंडल कृषि पदाधिकारी

हरनौत के किसान के पुत्र शुभम बने अनुमंडल कृषि पदाधिकारीहरनौत के किसान के पुत्र शुभम बने अनुमंडल कृषि पदाधिकारीहरनौत के किसान के पुत्र शुभम बने अनुमंडल कृषि पदाधिकारीहरनौत के किसान के पुत्र शुभम बने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 28 Jan 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on
हरनौत के किसान के पुत्र शुभम बने अनुमंडल कृषि पदाधिकारी

हरनौत के किसान के पुत्र शुभम बने अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ओवरऑल 89वीं, तो पिछड़ा वर्ग में 5वीं रैंक लायी कहा-मेहनत, जोश, जज्बा व कुछ कर गुजरने की ललक हो तो ग्रामीण परिवेश बाधक नहीं फोटो : शुभम कुमार। हरनौत, कार्यालय संवाददाता। हरनौत के खरुआरा गांव निवासी सीमांत किसान विलेज कुमार के पुत्र शुभम कुमार अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पद के लिए सफल घोषित किये गये हैं। ओवरऑल 89वीं, तो पिछड़ा वर्ग में 5वीं रैंक लाकर यह साबित कर दिया है कि बड़ी से बड़ी प्रतियोगिता में सफल होने के लिए शहरी परिवेश होना जरूरी नहीं है। शुभम ने बताया कि मेहनत, जोश, जज्बा व कुछ कर गुजरने की ललक हो, तो ग्रामीण परिवेश बाधक नहीं बनता है। मेहनती जहां होते हैं, वहीं मिट्टी को ‘सोना उगलने पर विवश कर देते हैं। सोमवार की देर शाम में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी व प्रखंड कृषि पदाधिकारी के लिए बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली गयी परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। इसमें अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के 155 पदों में से 154, तो प्रखंड कृषि पदाधिकारी के 866 में से 853 पदों पर सफल घोषित अभ्यर्थियों के नामों का प्रकाशन कर दिया गया है। बचपन से ही रहे अव्वल : शुभम ने गोल्डेन बेल पब्लिक स्कूल से मैट्रिक में 9.4 सीजीपीए लाया था। जबकि, पीके झा सीनियर सेकेंड्री स्कूल हाजीपुर से इंटर में 67.8 फीसदी अंक लाया था। वर्ष 2016 में बीसीईसीई प्रतियोगिता पास कर बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर से बीएससी (कृषि) की डिग्री ली। सत्र 2016-20 में उन्होंने 7.92 सीजीपीए लाया। इसके बाद आईसीएआर में 14वीं रैंक लाकर एग्रोनॉमी विषय से जीबी पंत विश्वविद्यालय से एमएससी किया। हरियाणा में हैं तैनात : एमएससी पास होने के बाद हरियाणा लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर अम्बाला में कृषि विकास पदाधिकारी बने। वे अभी इसी पद पर रहते हुए पंचकुला का भी कार्यभार संभाल रहे हैं। एडीओ पद का बखूबी निर्वहन करते हुए शुभम कुमार ने बीपीएससी की तैयारी की और सफलता पाये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें