दुकानदार मालामाल, फुटपाथी फटेहाल

भुखमरी की कगार पर पहुंचे बिन्द के फुटपाथी दुकानदारदुकानदार मालामाल, फुटपाथी फटेहालदुकानदार मालामाल, फुटपाथी फटेहालदुकानदार मालामाल, फुटपाथी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 16 May 2021 09:51 PM
share Share
Follow Us on

भुखमरी की कगार पर पहुंचे बिन्द के फुटपाथी दुकानदार

फोटो:

बिन्द बाजार: बिंद बस पड़ाव पर बंद फुटपाथी दुकान।

बिन्द। निज संवाददाता

कोरोना संक्रमण के कारण बिन्द बाजार की सभी दुकानें बंद है। केवल आवश्यक सामानों की दुकानें ही खुली रखने का आदेश है। आदेश के बाद भी दुकानदार कम-वेश दुकानदारी कर रहे हैं। कभी शटर गिराकर तो कभी पिछवाड़े के रास्ते से। हालत तो खराब है फुटपाथी दुकानदारों की। सड़क किनारे रोजगार करने वाले लोग घरों में कैद हैं। कई परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गये। ऐसे लोगों ने फुटपाथी दुकानों को भी कुछ देर के लिए खोलने की इजाजत मांगी है।

लगन के समय के कारण अभी बिन्द बाजार में भीड़ रहती है। बिन्द आसपास के 50 गांव के लोगों के लिए मुख्य बाजार है। लॉकडाउन की मार फुटपार्थी दुकानदारों, गुमटी संचालकों व दिहाड़ी मजदूरों पर अधिक पड़ी है। वहीं आवश्यक सामानों के दुकानदारों की चांदी कट रही है। 11 बजे तक शटर उठाकर तो 11 बजे के बाद शटर गिराकर मोटी कमाई कर रहे हैं। आवश्यक सामानों के दाम भी बढ़ गये हैं। लॉकडाउन का पालन अभी भी सही ढंग से नहीं हो रहा है। फुटपाथी दुकानदार जितेन्द्र कुमार, दिनेश गुप्ता, रमेश राम आदि ने प्रशासन से दुकानें खोलने की अनुमति देने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें