लॉकडाउन के उल्लंघन में दुकान सील
शेखपुरा में लॉकडाउन के उल्लंघन में दुकान सील शेखपुरा में लॉकडाउन के उल्लंघन में दुकान सील शेखपुरा में लॉकडाउन के उल्लंघन में दुकान...
शेखपुरा में लॉकडाउन के उल्लंघन में दुकान सील
चोरी चुपके बेच रहे थे सामान, हुई कार्रवाई
फोटो
12 शेखपुरा 02 - शेखपुरा के कटरा चौक पर सील दुकान
शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता
दिन के 11 बजे के बाद दुकान खोलना मना है। परंतु, दुकानदार है कि मानते नहीं। अपनी मनमानी करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो रही है। नगर परिषद द्वारा बुधवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कटरा चौक पर सरयुग मोदी की दुकान को सील कर दिया गया।
नप के एग्जीक्यूटिव अफसर दिनेश दयाल लाल ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि कटरा चौक से अंदर बाजार में चोरी चुपके दुकानदार दुकानें खोलकर ग्राहकों को सामान देते हैं। बुधवार को 12 बजे के बाद निरीक्षण किया गया तो कटरा चौक पर दुकान को खुली गयी गयी। दुकान को सील कर दिया गया है। शहर में अबतक आधा दर्जन दुकानों को सील किया गया है।
बरबीघा में नहीं हो रहा लॉकडॉन का पालन
पाबंदी के बावजूद बाजारों में उमड़ रही है भीड़
बरबीघा :
फोटो, बरबीघा बाजार के श्रीमान चौक पर जाम में फंसे लोग।
बरबीघा। हिन्दुस्तान संवाददाता
बरबीघा में लॉकडाउन के बावजूद लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है । बाजारों में सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक मेले जैसा नजारा रहता है। जरूरी तथा गैर जरूरी सभी प्रकार की दुकानें सुबह छह बजे से ग्यारह बजे तक लगातार खुल रहती हैं। दुकानदार ग्राहकों को दुकान के अंदर बिठा कर बाहर से ताला लगाकर दुकानदारी कर रहे हैं।
कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लगाया है। बावजूद दुकानदार कोरोना गाइडलाइन को मानने के लिए तैयार नहीं है । पुलिस प्रशासन के अधिकारी सुबह ग्यारह बजे तक ही रोड पर देते हैं। इसके कारण दुकानदार मनमानी कर रहे हैं। इतना ही नहीं कई दुकानदार तो ग्यारह बजे के बाद भी दुकान का आधा शटर उठाकर लोगों को सामान देते रहते हैं। बरबीघा बाजार के झंडा चौक , श्रीमान चौक, गोलापर, कटपीस गली , पुरानी शहर तथा कई अन्य जगहों पर इसी तरह से दुकानदारी लगातार चल रही है। बीडीओ भरत सिंह ने कहा कि जो भी दुकानदार चोरी चुपके दुकानदारी करते पकड़े जाएंगे, उनपर कार्रवाई होगी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।