स्टेट टॉप टेन में 5वें स्थान पर शेखपुरा के धरनीधर और निशा
स्टेट टॉप टेन में 5वें स्थान पर शेखपुरा के धरनीधर और निशा स्टेट टॉप टेन में 5वें स्थान पर शेखपुरा के धरनीधर और निशा

स्टेट टॉप टेन में 5वें स्थान पर शेखपुरा के धरनीधर और निशा धरनीधर बनाना चाहता है साइंटिस्ट तो निशा को डाक्टर बनने का सपना फोटो 29 शेखपुरा 01 - धरनीधर कुमार (फाइल फोटो) 29 शेखपुरा 02 - निशा कुमारी (फाइल फोटो) शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मैट्रिक परीक्षा के जारी रिजल्ट में सूबे के टॉप टेन में पांचवें स्थान पर कुल आठ छात्रों ने जगह बनायी है। इनमें शेखपुरा जिले के एक छात्र तो एक छात्रा भी है। दोनों छात्रों ने अपनी मेहनत के बूते सफलता पाकर शेखपुरा का मान बढ़ाया है। हाईस्कूल, वर्मा का धरनीधर कुमार और आठोवा हाईस्कूल की निशा कुमारी को 485 अंक मिला है। सफलता से गदगद छात्र धरनीधर कुमार बताता है कि वह साइंटिस्ट बनाना चाहता है। इसके लिए वह अभी से ही लक्ष्य तय कर कड़ी मेहनत कर रहा है। जबकि, निशा कुमारी डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।