Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsSheikhpura Tops Revenue Department Ranking in Bihar with 70 44 Score

राजस्व विभाग की रैंकिंग में शेखपुरा सूबे में पहले स्थान पर

राजस्व विभाग की रैंकिंग में शेखपुरा सूबे में पहले स्थान पर राजस्व विभाग की रैंकिंग में शेखपुरा सूबे में पहले स्थान पर

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 19 Jan 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on

राजस्व विभाग की रैंकिंग में शेखपुरा सूबे में पहले स्थान पर बांका दूसरे स्थान पर, शेखपुरा 100 में मिला 70.44 प्रतिशत अंक डीएम ने पदाधिकारियों को दी बधाई, कहा, सामूहिक प्रयास से मिली सफलता शेखपुरा, निज संवाददाता। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना द्वारा दिसंबर माह 2024 की जारी रैंकिंग में शेखपुरा सूबे में पुनः प्रथम स्थान पर रहा है। एडीएम सियाराम सिंह ने बताया कि हर माह राजस्व विभाग द्वारा सात मापदंडों के आधार राज्य स्तर पर प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलों की रैंकिंग जारी की जाती है। उन्होंने बताया कि मापदंडों में दाखिल खारिज के मामलों के निष्पादन, परिमार्जन प्लस पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का निष्पादन, अभियान बसेरा -2 के तहत वासविहीन को उपलब्ध कराई की भूमि, आधार सीडिंग, ई-मापी के साथ अपर समाहर्ता एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता के न्यायालय में वादों के निष्पादन की स्थिति को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि कि पिछले माह में निष्पादित किये गये विभिन्न आवेदनों एवं मामलों के आधार पर कुल 100 अंक निर्धारित किये गये थे, जिसमें शेखपुरा को 70.44 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। दूसरे नंबर पर बांका जिला रहा है। इससे पहले नवंबर माह में भी शेखपुरा रैंकिंग में पहले स्थान पर रहा था। डीएम आरिफ अहसन द्वारा अपर समाहर्ता एवं राजस्व विभाग से जुड़े पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए इसे सामूहिक प्रयास का प्रतिफल कहा है। साथ ही सभी विभागों को अपने-अपने क्षेत्र में इसी तरह के प्रयास की सलाह भी दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें