Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफSheikhpura Tops in Creating Unique ID for Students in Bihar Nalanda Third

अपार आईडी बनाने में शेखपुरा अव्वल, तो नालंदा तीसरे स्थान पर

अपार आईडी बनाने में शेखपुरा अव्वल, तो नालंदा तीसरे स्थान परअपार आईडी बनाने में शेखपुरा अव्वल, तो नालंदा तीसरे स्थान परअपार आईडी बनाने में शेखपुरा अव्वल, तो नालंदा तीसरे स्थान परअपार आईडी बनाने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 13 Nov 2024 10:01 PM
share Share

हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : अपार आईडी बनाने में शेखपुरा अव्वल, तो नालंदा तीसरे स्थान पर अरवल समेत 11 जिलों में एक भी छात्र का नहीं बनी अपार आईडी पटना टॉन टेन की सूची से बाहर, तो दरभंगा दूसरे स्थान पर सूबे में एक करोड़ 32 लाख में महज 4148 छात्रों की बनी अपार आईडी निदेशक ने डीईओ को पत्र भेजकर सभी छात्रों का हफ्तेभर में आईडी बनाने का दिया है आदेश फोटो : शेखपुरा डीईओ : शेखपुरा जिला शिक्षा कार्यालय का भवन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता/अभिषेक कुमार। शिक्षा विभाग ने पहली से 12वीं कक्षाओं में अध्यनरत छात्रों के लिए 12 अंकों की ‘अपार आईडी बनवाने का निर्णय लिया है। बुधवार को जारी रिपोर्ट में अपार आईडी बनवाने में शेखपुरा अव्वल, दरभंगा दूसरे तो नालंदा जिला तीसरे स्थान पर है। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार शेखपुरा में 1310 छात्रों की अपार आईडी बनाकर अच्छी शुरुआत की है। इसी उपलब्धि ने शेखपुरा को अव्वल बनाया। जबकि, दरभंगा 1070, तो नालंदा 448 विद्यार्थियों की आईडी बनाकर क्रमश: दूसरे व तीसरे पायदान पर हैं। जबकि, अरवल, बक्सर, गोपालगंज, जमुई, खगड़िया, मधुबनी, नवादा, सहरसा, समस्तीपुर, शिवहर व सीवान जिलों में बुधवार तक एक भी छात्र की अपार आईडी नहीं बनायी गयी है। हद तो यह कि राजधानी पटना में महज 41 छात्रों की अपार आईडी बनायी गयी है। इस वजह से पटना टॉप टेन की सूची से बाहर है। चार हजार छात्रों की ही बनी अपार आईडी : सूबे में एक करोड़ 32 लाख 39 हजार 463 विद्यार्थी नामांकित हैं। इनमें बुधवार तक महज 4148 छात्रों की ही अपार आईडी बनायी गयी है। जबकि, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक योगेन्द्र सिंह ने सभी डीईओ, समग्र शिक्षा डीपीओ व संभाग प्रभारियों को पत्र भेजकर हफ्तेभर में स्कूलों में नामांकित शत-प्रतिशत विद्यार्थियों की अपार आईडी बनवाने का आदेश दिया है। जिला स्तर पर डीईओ को नोडल तो समग्र शिक्षा डीपीओ को सहायक नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। एमआईएस शाखा प्रभारी को तकनीकी नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। जिन छात्रों की ई-शिक्षाकोष में डाटा इंट्री करायी गयी है उनकी यू-डायस पोर्टल में भी आधार इंट्री कराना अनिवार्य है। अपार आईडी बनाने के लिए माता या पिता का आधार नंबर के साथ सहमति पत्र लेना जरूरी है। अपार आईडी बनाने में टॉप 10 जिले : शेखपुरा : 1310 दरभंगा : 1070 नालंदा : 448 गया : 383 वैशाली : 323 सारण : 99 बेगूसराय : 81 मुंगेर - 71 कटिहार : 59 बांका : 52 बोले अधिकारी : जिले के सभी स्कूलों के प्राचार्यों को तेज गति से छात्रों की अपार आईडी बनवाने का आदेश दिया गया है। ताकि, नियत समय में शत-प्रतिशत छात्रों की अपार आईडी बनायी जा सके। राजकुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें