Hindi NewsBihar NewsBiharsharif Newssheikhpura Kidnapping manager of gramin bank in kasar

शेखपुरा में कसार ग्रामीण बैंक के मैनेजर का अपहरण

बेखौफ हो चुके अपराधियों ने शेखपुरा में बैंक मैनेजर जयवर्द्धन कुमार का अपहरण कर लिया। घटना शेखपुरा-राजगीर रोड में गुरुवार की देर शाम में...

हिन्दुस्तान टीम बिहारशरीफFri, 28 Sep 2018 08:55 PM
share Share
Follow Us on

बेखौफ हो चुके अपराधियों ने शेखपुरा में बैंक मैनेजर जयवर्द्धन कुमार का अपहरण कर लिया। घटना शेखपुरा-राजगीर रोड में गुरुवार की देर शाम में हुई। अपहृत के परिजन ने कसार थाना में सूचना दी है पर अपहरणकर्ताओं की धमकी मिलने के बाद पिता जयदेव दयाल बिना एफआईआर कराये ही शेखपुरा से वापस नालंदा चले गये। वहीं, नालंदा थाने में भी इसकी सूचना दी है।

एसपी दयाशंकर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रात 10 बजे मैनेजर के परिजन के द्वारा अपहरण की सूचना दी गई है। इसके बाद ही पुलिस ने मैनेजर के मोबाइल को सर्विलांस पर रख जांच शुरू कर दी है। मैनेजर का अंतिम दफा मोबाइल लोकेशन गिरियक के समीप खुर्राट मोड़ तक का पाया गया है। इसके बाद मोबाइल स्वीच ऑफ हो जाने के कारण लोकेशन नहीं मिल पा रहा है।

एसपी ने बताया कि गिरियक से नालंदा जाने वाले रोड में कतरी नहर के समीप मैनेजर का बैग और कागजात फेंका हुआ बरामद किया गया है। तीन जिलों नालंदा, नवादा और शेखपुरा की पुलिस मैनेजर की बरामदगी में जुटी है। बिहारशरीफ में पेट्रोल पंप खोलने के क्रम में मैनेजर का विवाद किसी से हुआ था। सभी संभावित कारणों को टटोल कर पुलिस मैनेजर को ढूंढ़ने में लगी हुई है।

नालंदा के वामनखंधा गांव से मैनेजर आते थे शेखपुरा:

अपहृत मैनेजर का अपना घर नालंदा जिले के वामनखंधा गांव में है। मैनेजर अपने गांव से ही प्रतिदिन अपाची बाइक से बैंक आना-जाना करते थे। कसार थानाध्यक्ष सुरेश रजक ने बताया कि गुरुवार को मैनेजर 5 बजे बैंक बंद कर अपनी बाइक से घर जाने के लिए निकले थे। मैनेजर को अंतिम दफा शाहपुर मोड़ से पहले देखा गया है। वहां कसार मुखिया से बात भी की है। परिवार के लोगों का मोबाइल फोन पर अंतिम दफा बातचीत करीब 6 से 7 बजे के बीच हुई है। पुलिस कयास लगा रही है कि अपहरण की इस घटना को बदमाशों ने शाहपुर और गिरियक के बीच में अंजाम दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें