शेखपुरा इंजीनियरिंग कॉलेज : 8 छात्रों को मिली बड़ी कामयाबी
शेखपुरा इंजीनियरिंग कॉलेज : 8 छात्रों को मिली बड़ी कामयाबीशेखपुरा इंजीनियरिंग कॉलेज : 8 छात्रों को मिली बड़ी कामयाबीशेखपुरा इंजीनियरिंग कॉलेज : 8 छात्रों को मिली बड़ी कामयाबी

शेखपुरा इंजीनियरिंग कॉलेज : 8 छात्रों को मिली बड़ी कामयाबी क्वाका में क्वालिटी इंजीनियर के पद पर किया गया चयन प्राचार्य ने सफल होने वाले छात्रों को दी बधाई और शुभकामनाएं शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखपुरा के इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। कॉलेज के आठ छात्रों का चयन देश की प्रतिष्ठित कंपनी क्वालिटी ऑस्ट्रिया सेंट्रल एशिया (क्वाका) में क्वालिटी इंजीनियर के पद पर हुआ है। यह कंपनी टेस्टिंग, ट्रेनिंग, सर्टिफिकेशन और असेसमेंट जैसी सेवाएं देती हैं और इंडस्ट्री में अपनी गुणवत्ता के लिए जानी जाती है। कुछ दिनों पहले भी इंजीनियरिंग कॉलेज के आधा दर्जन से अधिक छात्रों का कैंपस सलेक्शन बड़ी कंपनी में हुआ था।
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग ब्रांच से मनीष कुमार, आकाश रंजन, धीरज कुमार गुप्ता और गौरव कुमार का सलेक्शन किया गया है। सिविल इंजीनियरिंग से अमन राज, आकाश राज, शिवम कुमार और शुभम राज को नौकरी का ऑफर मिला है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जयशंकर प्रसाद केशरी ने कहा कि हमारा लक्ष्य हर छात्र को उसका कैरियर दिलाना है। कॉलेज प्रशासन हर कदम पर छात्रों का सहयोग करता है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो. संदीप कुमार ने कहा कि इस बार प्लेसमेंट में खासा सुधार देखने को मिला है। ज्यादातर छात्रों को डिग्री से पहले ही अच्छे पैकेज के साथ नौकरी मिल रही है। छात्रों की इस कामयाबी से कॉलेज कैंपस में उत्साह का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।