Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsSewage Treatment Plant Delays in Smart City Project 325 Crore Investment

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को धरातल पर उतरने में अभी और लगेगा वक्त

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को धरातल पर उतरने में अभी और लगेगा वक्त सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को धरातल पर उतरने में अभी और लगेगा वक्त

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 8 May 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को धरातल पर उतरने में अभी और लगेगा वक्त

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को धरातल पर उतरने में अभी और लगेगा वक्त सभी वार्डों में पाइप बिछाये और घरों की नालियों से जोड़ने का काम अधूरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 325 करोड़ रुपये से हो रहा काम फोटो: सीवरेज: गली में बिछायी गयी सीवरेज पाइप लाइन। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। शहर को स्मार्ट बनाने के लिए कई कार्यों को धरातल पर उतारा जा रहा है। इसमें सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, फ्लाईओवर, 42 सड़कों का जीर्णोद्वार, नाला सह रोड का निर्माण समेत कई अन्य प्रोजेक्ट शामिल हैं। इन कार्यों को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से धरातल पर उतारा जा रहा है। इसमें सबसे बड़ा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट है।

शहर के हर घर के शौचालय से निकलने वाला गंदा पानी को ट्रीटमेंट किये जाने के लिए प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। शहर के (विस्तारित एरिया को छोड़कर) 46 वार्डो के हर घर तक पाइप बिछाया जाना है। लोगों की माने तो इस प्रोजेक्ट पर दो साल से काम चल रहा है। बावजूद, अबतक सभी घरों तक पाइप नहीं बिछाया गया है। इतना ही नहीं, जिन वार्डों की गलियों में पाइप बिछाया दिया गया है, वहां भी घरों की नालियों को सीवरेज पाइप लाइन से नहीं जोड़ा गया है। जबकि, शौचालय से निकलने वाला गंदा पानी को नालियों से पृथक कर अलग से बिछायी गयी पाइप लाइन में गिराया जायेगा। इसके बाद पाइन लाइन के जरिये ट्रीटमेंट प्लांट तक गंदा जल को लिफ्ट कर उसे ट्रीटमेंट करने की योजना है। स्मार्ट सिटी से चयनित इस योजना के कई कार्य अधर में हैं। इस प्रोजेक्ट को 325 करोड़ रुपये धरातल पर उतारना है। 145 किलोमीटर में पाइप बिछाया जाना है। पाइप बिछाये जाने के क्रम हर एक हजार मीटर पर एक चैंबर बनाया गया है। गंदे जल को ट्रीटमेंट किये जाने के लिए छज्जू मोहल्ले में प्लांट स्थापित किया गया है। तो कई तरह की बीमारियों से होगा बचाव: सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के सुचारू रूप से काम करने पर शहर के लोगों को कई तरह की बीमारियों से बचाव है। वर्तमान समय में शौचालय का गंदा पानी नालियों में ही गिरता है। यह मानव के स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। इतना ही नहीं गंदा जल के नालियों में जमाव होने का असर अंडर ग्राउंड वाटर पर भी पड़ता है। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट काम करने लगेगा तो लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। क्या कहते है अधिकरी: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर काम जारी है। संभावना है कि जल्द ही अधूरे कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। साकेश कुमार, सिटी मैनेजर, नगर निगम बिहारशरीफ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें