Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsSevere Collision Between Scorpio and Maruti Van in Noorsarai

दो वाहनों की टक्कर में चालक जख्मी, रेफर

दो वाहनों की टक्कर में चालक जख्मी, रेफरदो वाहनों की टक्कर में चालक जख्मी, रेफरदो वाहनों की टक्कर में चालक जख्मी, रेफरदो वाहनों की टक्कर में चालक जख्मी, रेफर

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 10 Dec 2024 08:30 PM
share Share
Follow Us on

नूरसराय थाना क्षेत्र के डोइया गांव के पास हुआ हादसा फोटो: नूरसराय01-नूरसराय थाना क्षेत्र के डोइया मोड़ के पास मंगलवार को हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहन। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बिहारशरीफ-नूरसराय मार्ग पर डोइया मोड़ के पास स्कॉर्पियो व मारुती वैन में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गयी। वैन के परखच्चे उड़ गये। उसका चालक गाड़ी में ही फंस गया। आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे गाड़ी से बाहर निकाला। पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। उसकी पहचान नहीं हो पायी है। लोगों ने बताया कि वैन पर किराना का सामान लोड था। वह बिहारशरीफ की ओर जा रहा था। तभी दूसरी गाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद स्कॉर्पियो का चालक व उसपर सवार लोग भाग निकले। लोगों ने जख्मी को अस्पताल पहुंचाने के लिए 102 एंबुलेंस को फोन किया। काफी देर बाद भी एंबुलेंस घटनास्थल पर नहीं पहुंची। लोग इससे नाराज दिखे। नूरसराय थाना की पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात शुरू करवाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें