Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsSevere Cold Disrupts Life and Business in Bind People Rely on Bonfires for Warmth

ठंड से लोगों की जनजीवन अस्त-व्यस्त, कारोबार भी प्रभावित

ठंड से लोगों की जनजीवन अस्त-व्यस्त, कारोबार भी प्रभावितठंड से लोगों की जनजीवन अस्त-व्यस्त, कारोबार भी प्रभावितठंड से लोगों की जनजीवन अस्त-व्यस्त, कारोबार भी प्रभावितठंड से लोगों की जनजीवन अस्त-व्यस्त,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 4 Jan 2025 07:12 PM
share Share
Follow Us on

ठंड से लोगों की जनजीवन अस्त-व्यस्त, कारोबार भी प्रभावित लोग काम काज छोड़ अलाव का ले रहे सहारा फोटो : बिंद अलाव : बिन्द बाजार में एसबीआई के पास शनिवार को अलाव जलाकर कर तापते लोग। बिन्द, निज संवाददाता। प्रखंड में पछुआ हवा की कनकनाती ठंड से शनिवार को दिनभर लोगों का जीवन अस्त व्यस्त रहा। इससे कारोबार भी प्रभावित हुआ। लोग दिनभर रजाई में घुसे रहे। वहीं गरीब मजदूर ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते रहे। कनकनाती ठंड के कारण आम दिनों की तरह सड़कों पर भीड़ भाड़ नहीं थी। एसबीआई के पास लोग अलाव तापकर ठंड से बचने का प्रयास करते रहे। पशुपालक पशुओं के लेकर काफी परेशान दिखे। दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूरों पर भी ठंड का असर दिखा। दुकानदार बैठकर ग्राहक का इंतजार करते रहे। एसबीआई बैंक, पीएचसी, प्रखंड कार्यालय व अन्य जगहों पर लोग अलाव के पास बैठे रहे। सीओ रामायण कुमार ने कहा कि अस्पताल समेत तीन स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है। सरकारी स्तर पर बिन्द बाजार, दलित व महादलित टोला में अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोगों में आक्रोश है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें