Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsSevere Cold and Dense Fog Impact Nalanda Bihar Visibility Drops Due to Mountain Snowfall

नालंदा : ठंड का सितम जारी, कोहरे ने रोकी वाहनों की रफ्तार

पर्वतीय बर्फबारी का असर नालंदा में, घने कोहरे और ठंड से जकड़ा बिहारशरीफ बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बर्फबारी का असर अब बिहार में भी साफ तौर पर दिख रहा है। नालंदा जिले के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 4 Jan 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on

पर्वतीय बर्फबारी का असर नालंदा में, घने कोहरे और ठंड से जकड़ा बिहारशरीफ कोहरे की चादर में लिपटा बिहारशरीफ, विजिबिलिटी बेहद कम ठंड से बचने के लिए लोग ले रहे हैं अलाव का सहारा रोजाना मजदूरी करने वालों को बढ़ रही परेशानी फोटो : कोल्ड 1- कोहरे के कारण दिन में लाइट जलाकर बाइक चलाते हुए चालक बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बर्फबारी का असर अब बिहार में भी साफ तौर पर दिख रहा है। नालंदा जिले के बिहारशरीफ सहित आसपास के इलाकों में कोहरे की मोटी चादर और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। शहर इस समय घने कोहरे में लिपटा हुआ है। सड़कों पर विजिबिलिटी इतनी कम है कि महज 10-20 मीटर तक ही कुछ नजर आ रहा है। वाहन चालकों को दिन के उजाले में भी गाड़ियां लाइट जलाकर बेहद धीमी रफ्तार में चलानी पड़ रही हैं। ठंड के प्रकोप ने आम जनजीवन पर गहरा असर डाला है। रोजमर्रा की जिंदगी के लिए बाहर निकलने वाले लोग अपने दिन की शुरुआत चौक-चौराहों पर जल रहे अलाव के सहारे कर रहे हैं। बाजारों में दुकानें और ठेले-खोमचे वाले दुकानदार भी आग तापते नजर आ रहे हैं। खासतौर पर रोज कमाने-खाने वाले मजदूर तबके को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, सब्जी बेचने वाले किसान ठंड के चलते कम बिक्री और देर से बाजार पहुंचने की समस्या से परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा ठंड से निपटने के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था केवल नाम की है। शहर के अधिकतर चौक-चौराहों और व्यस्त बाजार क्षेत्रों में अलाव की लकड़ियां उपलब्ध नहीं हैं। लोग अपनी व्यवस्था से आग जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जरूरत के समय ही घरों से बाहर निकलें और गर्म कपड़े पहनकर ठंड से अपना बचाव करें। शिक्षा विभाग की तरफ से बच्चों की सुरक्षा को लेकर अब तक कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें