हिलसा में बनेगा जिले का 7वां पावर ग्रिड, भेजा गया प्रस्ताव
हिलसा में बनेगा जिले का 7वां पावर ग्रिड, भेजा गया प्रस्ताव हिलसा में बनेगा जिले का 7वां पावर ग्रिड, भेजा गया प्रस्ताव हिलसा में बनेगा जिले का 7वां पावर ग्रिड, भेजा गया प्रस्ताव हिलसा में बनेगा जिले का...
हिलसा में बनेगा जिले का 7वां पावर ग्रिड, भेजा गया प्रस्ताव आस-पास के 5 प्रखंडों में बिना रुकावट मिलेगी बिजली वोल्टेज ड्रॉप, लोडशेडिंग व ट्रीपिंग की समस्या होगी खत्म करायपरसुराय, निज संवाददाता। हिलसा में जल्द पावर ग्रिड (132/33 केवी) बनेगा। यह जिले का सातवां ग्रिड सब स्टेशन होगा। इसके बनने से हिलसा विधानसभा क्षेत्र के पांच प्रखंडों में निर्बाध बिजली बहाल रखने में काफी मदद मिलेगी। लो वोल्टेज, ट्रीपिंग और खासकर गर्मी के दिनों में पावर कट की समस्या से उपभोक्ताओं को निजात मिलेगी। दरअसल, हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हिलसा में पावर ग्रिड बनाने की मांग कुछ माह पहले की थी। इसपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सहमति प्रदान की है। बिजली विभाग द्वारा पावर ग्रिड बनाने के लिए मुख्यालय को पत्र लिखा गया है। विधायक ने बताया कि हिलासा में पावर ग्रिड बनने से परवलपुर, थरथरी, करायपरसुराय, हिलसा व नगरनौसा प्रखंडों के पावर सब स्टेशनों को बिना रुकावट बिजली आपूर्ति में सहूलियत हो जाएगी। निर्बाध मिलेगी बिजली : अभी एकंगरसराय पावर ग्रिड से हिलसा, करायपरसुराय, परवलपुर तो बड़ी पहाड़ी ग्रिड से थरथरी और हरनौत के चेरन ग्रिड से नगरनौसा में स्थापित पावर सब स्टेशनों को बिजली मिलती है। दूरी अधिक रहने के कारण ब्रेकडाउन, वोल्टेज ड्रॉप और ट्रीपिंग की समस्या से निर्बाध बिजली बहाल रखने में परेशानी आती है। खासकर गर्मी के दिनों में बिजली की मांग बढ़ने पर लोडशेडिंग की समस्या भी उत्पन्न होती है। हिलसा में पावर ग्रिड बनेगा तो इन सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। ये पावर सब स्टेशन जुड़ेंगे हिलसा ग्रिड से : 1. हिलसा 2. मकरौता 3. चिकसौरा 4. थरथरी 5. इंदौत (प्रस्तावित) 6. डियावां (प्रस्तावित) 7. भोभी (निर्माणाधीन)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।