Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफSetup Exam for Matriculation in Bihar 53 675 Students to Participate from Nov 19-22

मैट्रिक परीक्षा की सेंटअप परीक्षा 19 से 22 तक

मैट्रिक परीक्षा की सेंटअप परीक्षा 19 से 22 तकमैट्रिक परीक्षा की सेंटअप परीक्षा 19 से 22 तकमैट्रिक परीक्षा की सेंटअप परीक्षा 19 से 22 तकमैट्रिक परीक्षा की सेंटअप परीक्षा 19 से 22 तकमैट्रिक परीक्षा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 17 Nov 2024 10:37 PM
share Share

मैट्रिक परीक्षा की सेंटअप परीक्षा 19 से 22 तक इस साल 53 हजार विद्यर्थीर्थी परीक्षा में होंगे शामिल परीक्षा में शामिल नहीं होने व फेल विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा से होंगे वंचित फोटो : सोनसा स्कूल : रहुई प्रखंड के सोनसा हाईस्कूल में परीक्षा देतीं छात्राएं व अन्य। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की सेंटअप परीक्षा 19 से 22 नवंबर तक ली जाएगी। जिले में 53 हजार 675 परीक्षार्थी इस साल परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। पहली पाली साढ़े नौ से पौने एक तो दूसरी पाली की परीक्षा दो से सवा पांच बजे तक होगी। परीक्षा में शामिल नहीं होने व फेल विद्यार्थी मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा से वंचित कर दिए जाएंगे। डीईओ राजकुमार ने बताया कि व्यवस्थित तरीके से कदाचारमुक्त परीक्षा लेने का आदेश प्राचार्यों को दिया गया है। बुद्धिजीवियों ने बताया कि कई हाईस्कूलों में प्रयोगशाला व पुस्तकालय की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में छात्रों को थ्योरी की शिक्षा दी जाती है। लेकिन, प्रैक्टिकल शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। विज्ञान विषय की थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल की शिक्षा मिलने से ही छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकती है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को गंभीरता से लेते हुए प्रयोगशाला व पुस्तकालय से वंचित हाईस्कूलों में इसकी व्यवस्था कराना चाहिए। ताकि, छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। महत्वपूर्ण तिथियां : तिथि : पहली पाली - दूसरी पाली 19 नवंबर : मातृभाषा - द्वितीय भारतीय भाषा 20 नवंबर : विज्ञान/संगीत - सामाजिक विज्ञान 21 नवंबर : गणित/गृहविज्ञान - अंग्रेजी 22 नवंबर : ऐच्छिक विषय : व्यावसायिक ट्रेड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें