दो बाइकों की टक्कर में बाइक सवार गंभीर
दो बाइकों की टक्कर में बाइक सवार गंभीर दो बाइकों की टक्कर में बाइक सवार गंभीर दो बाइकों की टक्कर में बाइक सवार गंभीर
दो बाइकों की टक्कर में बाइक सवार गंभीर बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता बरबीघा के महावीर चौक के पास दो बाइकों की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। उसे पावापुरी रेफर किया गया है। युवक की पहचान शेखपुरा के भदौस गांव निवासी घनश्याम चंद्रवंशी के 20 वर्षीय पुत्र देवेंद्र कुमार के रूप में की गयी है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक खोजगाछी निवासी अपने ममेरे भाई सीटूल कुमार के साथ अपने विवाह का निमंत्रण देने रिश्तेदार के पास जा रहा था। तभी वारिसलीगंज की ओर से आ रही बाइक टक्कर हो गयी। मिशन थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।