तथ्य छुपाकर जमीन बेचना पड़ सकता है महंगा
तथ्य छुपाकर जमीन बेचना पड़ सकता है महंगातथ्य छुपाकर जमीन बेचना पड़ सकता है महंगातथ्य छुपाकर जमीन बेचना पड़ सकता है महंगातथ्य छुपाकर जमीन बेचना पड़ सकता है महंगातथ्य छुपाकर जमीन बेचना पड़ सकता है...
तथ्य छुपाकर जमीन बेचना पड़ सकता है महंगा स्थल पर पहुंचकर जमीन की स्थिति का जिला अवर निबंधक ने की जांच फोटो: अजय जमीन : शहर के काशी तकिया मोहल्ले में जमीन का कागज देखते अवर निबंधक अजय कुमार झा। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। तथ्य छुपाकर जमीन बेचना-खरीदना महंगा पड़ सकता है। जमीन निबंधन के बाद भी जुर्माना भरना पड़ सकता है। निबंधन राशि की बचत करने के उद्देश्य से कुछ लोगों द्वारा पक्का मकान को परती जमीन दर्शाकर निबंधन करा रहे हैं। ऐसे मामलों की जांच कार्यालय द्वारा शुरू कर दी गयी है। शनिवार को शहर के काशी तकिया मोहल्ला पहुंचकर जमीन की वस्तुस्थिति का जिला अवर निबंधन अजय कुमार झा ने जांच की। डीड में दर्शायी गयी जमीन व कागज का मिलान किया। जिला अवर निबंधक अजय कुमार झा ने बताया कि विभाग के आदेश है कि किसी मामले में शक होने की स्थिति में जमीन की स्थल जांच के बाद भी निबंधन करें। मकान को परती दिखाये जाने की स्थिति में मकान का शुल्क जोड़कर निबंधन करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।