सरकारी महकमा की कुव्यवस्था देख युवक ने दिखायी मानवता
सरकारी महकमा की कुव्यवस्था देख युवक ने दिखायी मानवतासरकारी महकमा की कुव्यवस्था देख युवक ने दिखायी मानवतासरकारी महकमा की कुव्यवस्था देख युवक ने दिखायी मानवतासरकारी महकमा की कुव्यवस्था देख युवक ने...
इनसे सीखें :
सरकारी महकमा की कुव्यवस्था देख युवक ने दिखायी मानवता
बीड़ी अस्पताल कोविड सेंटर लचर व्यवस्था देख विक्षिप्त महिला को युवक ने लगायी ऑक्सीजन
राजगीर से बेहतर इलाज के लिए बीड़ी अस्पताल आयी थी महिला
बाहर कुर्सी पर बैठी थी किसी ने वार्ड के अंदर बेड तक ले जाने की नहीं उठायी थी जहमत
फोटो:
06नूरसराय 01: बिहारशरीफ बीड़ी श्रमिक अस्पताल आइसोलेशन वार्ड में विक्षिप्त कोरोना पॉजिटिव महिला की सेवा में लगे युवक पंकज कुमार व अन्य।
नूरसराय। निज प्रतिनिधि/पुतुल कुमार
कोरोना वायरस की दूसरी लहर में कहीं-कहीं व्यवस्था इतनी लचर हो गयी है कि रोगी को देखने वाला कोई नहीं है। ऐसा ही एक मामला बिहारशरीफ बीड़ी अस्पताल कोविड सेंटर में देखने को मिला। यहां सरकारी महकमा की कुव्यवस्था उजागर हुई तो दूसरी ओर स्थानीय युवक ने जो मानवता दिखायी वह अन्य के लिए प्रेरणादायी बन गयी है।
हुआ यूं कि चार अप्रैल की शाम में राजगीर अस्पताल से कोरोना संक्रमित विक्षिप्त महिला को बेहतर इलाज के लिए एम्बुलेंस से बिहारशरीफ बीड़ी श्रमिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया। विक्षिप्त महिला के साथ कोई नहीं था। एम्बुलेंस चालक शाम सात बजे अस्पताल परिसर में महिला को छोड़कर चला गया।
संक्रमित महिला को सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। इलाज तो दूर, उस महिला को कोई वार्ड में भी नहीं ले गया। संक्रमित महिला का आधा शरीर जमीन पर तो आधा कुर्सी पर लटका हुआ था। वह हांफ रही थी। उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उसी वक्त वहां से उत्साही युवक व बिहारशरीफ के पटेलनगर मोहल्ला निवासी पंकज कुमार गुजर रहा था। उसकी नजर संक्रमित व लाचार महिला पर पड़ी।
मानवता मिसाल पैदा करते हुए बिना देर किए पंकज ने अपना प्रोटेक्शन लेते हुए संक्रमित महिला को गोद में उठाया। आइसोलेशन वार्ड के अंदर बेड पर ले जाकर लेटाया। उसके बाद उसे ऑक्सीजन लगायी। कुछ देर तक उसकी देखभाल भी की। पंकज की इस मानव सेवा की जितनी तारीफ की जाए कम है। पंकज अब जब भी अस्पताल जाता है, उस महिला का हाल-चाल जरूर लेता है। अब वह महिला पहले से काफी बेहतर है। कुछ बोलती नहीं है। लेकिन, ऑक्सीजन को खुद हटा देती है। जरूरत महसूस होने पर ऑक्सीजन लगा भी लेती है। इस महामारी में हर किसी को अपना बचाव (प्रोटेक्शन) करते हुए आगे आकर लोगों की सेवा करने की पंकज से सीख लेने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।