Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफSecurity Alert in Sheikhpura Police Prepare for PM Modi s Visit

केवटी से करंडे तक 30 किलोमीटर सड़क रही छावनी में तब्दील

केवटी से करंडे तक 30 किलोमीटर सड़क रही छावनी में तब्दील केवटी से करंडे तक 30 किलोमीटर सड़क रही छावनी में तब्दील

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 15 Nov 2024 10:15 PM
share Share

केवटी से करंडे तक 30 किलोमीटर सड़क रही छावनी में तब्दील इस मार्ग के सभी चौक-चौराहों पर सजग दिखी पुलिस फोटो 15 शेखपुरा 02 - मेहुंस मोड़ पर आवागमन को नियंत्रित करते पुलिसकर्मी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीएम नरेन्द्र मोदी के जमुई के खैरा में आगमन को लेकर शेखपुरा जिला प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहा। केवटी से लेकर करंडे थाना की 30 किलोमीटर की मुख्य सड़क को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। सभी चौक व चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई थी। पुलिस बल वाहनों के आवागमन को नियंत्रित करते रहे। राज्यपाल का कारकेट गुजरने के बाद राहत मिली। पीएम के आगमन को लेकर गुरुवार के दिन से ही वीआईपी वाहनों का जाना शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा। शुक्रवार को पटना लौटने के क्रम में वीआईपी वाहनों का लगातार आना लगा रहा। गुरुवार और शुक्रवार को पूरे दिन केवटी से लेकर करंडे थाना तक सड़क पर दिनभर सायरन की आबाजें बजती रहीं। राज्यपाल के अलावा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, बिहार सरकार के कई मंत्रियों, मुख्य सचिव एवं डीजीपी का काफिला इसी रोड से गुजरा। बीआईपी आवागमन को देखते हुए तीन दिन पहले ही सड़कों पर से अतिक्रमण को हटा दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें