Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsSDO Holds Meeting with Officials and Representatives for Peaceful Saraswati Puja

सरस्वती पूजा में हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

एसडीओ ने कही अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक सरस्वती पूजा में हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर सरस्वती पूजा में हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 17 Jan 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on

एसडीओ ने कही अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक फोटो: एसडीओ-बिहारशरीफ के आई ट्रिपल सी भवन में शुक्रवार को बैठक में शामिल एसडीओ काजले वैभव नितीन व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के आई ट्रिपल सी भवन में शुक्रवार को एसडीओ काजले वैभव नितीन ने अधिकारियों व जनप्रतिनधियों के साथ सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की। एसडीओ ने बताया कि सरस्वती पूजा, शब-ए- बारात व शिवरात्रि पर्व को लेकर बैठक की गयी है। हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने सभी से शांतिपूर्ण महौल में त्योहार मनाने की अपील की। वार्ड पार्षदों व अन्य जनप्रतिनियों से समस्याओं व सुझाव की जानकारी ली। उनकी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा में प्रतिमा स्थापित करने व विसर्जन जुलूस के लाईसेंस लेना अनिवार्य होगा। मौके पर ट्रैफिक डीएसपी खुर्शीद आलम, बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक, बीडीओ मनीष कुमार, सीओ प्रभात रंजन, रामाशंकर प्रसाद व जन प्रतिनधि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें