सरस्वती पूजा में हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर
एसडीओ ने कही अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक सरस्वती पूजा में हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर सरस्वती पूजा में हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर
एसडीओ ने कही अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक फोटो: एसडीओ-बिहारशरीफ के आई ट्रिपल सी भवन में शुक्रवार को बैठक में शामिल एसडीओ काजले वैभव नितीन व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के आई ट्रिपल सी भवन में शुक्रवार को एसडीओ काजले वैभव नितीन ने अधिकारियों व जनप्रतिनधियों के साथ सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की। एसडीओ ने बताया कि सरस्वती पूजा, शब-ए- बारात व शिवरात्रि पर्व को लेकर बैठक की गयी है। हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने सभी से शांतिपूर्ण महौल में त्योहार मनाने की अपील की। वार्ड पार्षदों व अन्य जनप्रतिनियों से समस्याओं व सुझाव की जानकारी ली। उनकी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा में प्रतिमा स्थापित करने व विसर्जन जुलूस के लाईसेंस लेना अनिवार्य होगा। मौके पर ट्रैफिक डीएसपी खुर्शीद आलम, बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक, बीडीओ मनीष कुमार, सीओ प्रभात रंजन, रामाशंकर प्रसाद व जन प्रतिनधि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।