Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsSchool Shooting Former Student Masterminds Attack Two Arrested in Bihar

स्कूल संचालक गोलीकांड : पूर्ववर्ती छात्र निकला मास्टरमाईंड

पेज तीन : स्कूल संचालक गोलीकांड : पूर्ववर्ती छात्र निकला मास्टरमाईंड स्कूल संचालक गोलीकांड : पूर्ववर्ती छात्र निकला मास्टरमाईंड

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 19 Jan 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on

स्कूल संचालक गोलीकांड : पूर्ववर्ती छात्र निकला मास्टरमाईंड पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार, हथियार व कार बरामद अनुशासनहीनता के कारण स्कूल से निकाले जाने से नाराज था छात्र घटना में 5 बदमाश थे शामिल, 3 की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी फोटो: एसपी-आई ट्रिपल सी भवन में रविवार को प्रेस वार्ता में पुलिसिया कार्रवाई की जानकारी देते एसपी भारत सोनी व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। 16 जनवरी को दीपनगर थाना क्षेत्र के कासिमचक गांव के पास बदमाशों ने संत जोसेफ स्कूल के प्रिंसीपल जोसेफ टीटी उर्फ बाबू सर को गोली मारकर जख्मी कर दिया था। पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश कर दिया है। स्कूल का पूर्ववर्ती छात्र इस कांड का मास्टरमाईंड निकला। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से कार व हथियार बरामद किये गये हैं। इस घटना में पांच बदमाश शामिल थे। आरोपित छात्र समेत तीन अन्य फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। एसपी भारत सोनी ने रविवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि आरोपित छात्र अनुशासनहीनता के कारण स्कूल से निकाल दिया गया था। इसी खुन्नस में उसने सारी साजिश रची थी। रेलवे गुमटी के पास हुई गिरफ्तारी: एसपी ने बताया कि मामले के उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। अनुसंधान के बाद बिहार थाना क्षेत्र के मिरदाद मोहल्ला निवासी सैयद नजफ जफर अहमद उर्फ अयान व बड़ी दरगाह-तालाबपर निवासी आरफिन कुदरत उर्फ साजी को रेलवे गुमटी के पास से पकड़ा गया। उनके पास से एक कार, जिंदा कारतूस व मोबाइल बरामद किये गये हैं। पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा। आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो कुर्की की कार्रवाई हो सकती है। कैसे दिया घटना को अंजाम: दो साल पहले स्कूल में 10वीं में पढ़ने वाले छात्र मो. रेयान व एक लड़की को अश्लील हरकत करते पकड़ा गया था। उसके बाद दोनों को स्कूल से निकाल दिया गया था। तभी से वह बदला लेने की फिराक में था। तीन दिन पहले उसे पता चला कि बच्चों को लेकर प्रिंसीपल जमशेदपुर जा रहे हैं। पहले मारपीट का प्लान था। फिर आरोपित छात्र के मामा ने उसे हथियार मुहैया कराया। तीन बदमाश बाइक पर तो दो कार पर प्रिंसीपल का पीछा कर रहे थे। कासिमचक गांव के पास उन्हें गोली मार दी गयी। जख्मी प्रिंसीपल का इलाज अभी चल रहा है। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने की तारीफ: पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने पुलिस की कार्रवाई की तारीफ की है। अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि इस घटना से सभी स्कूल संचालक चिंतित थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर इस मामले का पर्दाफाश कर दिया है। उन्होंने अन्य आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सभी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें