Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsSBI Organizes Camp in Ekangarsarai to Inform Public about Government Schemes

बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी देने के लिए करें जागरूक : सांसद

बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी देने के लिए करें जागरूक : सांसद बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी देने के लिए करें जागरूक : सांसद

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 3 Jan 2025 09:38 PM
share Share
Follow Us on

एकंगरसराय में एसबीआई ने कैम्प लगाकर दी सरकारी योजनाओं की जानकारी फोटो: एसबीआई-एकंगरसराय डाकबंगला परिसर में शुक्रवार को कैम्प में शामिल सांसद कौशलेन्द्र कुमार व अन्य। एकंगरसराय, निज संवाददाता। स्थानीय डाकबंगला परिसर में शुक्रवार को एकंगरसराय एसबीआई शाखा की ओर से जन सुरक्षा अभियान कैम्प लगाया गया। इसमें लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। इससे पहले सांसद कौशलेन्द्र कुमार, विधायक राकेश कुमार रौशन, पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद, जदयू नेता रुहैल रंजन व एसबीआई के पटना प्रमंडल के डीजीएम सुवेन्दु दास ने दीप जलाकर शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी देने के लिए जनता को जागरूक करें। सांसद ने कहा कि ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधा देने के लिए गांव-कस्बों में ग्राहक सेवा केन्द्र खोला जा रहा है। सरकारी योजनाओं का लाभ आमलोगों को मिल रहा है। आबादी को देखते हुए बैंकिंग व्यवस्था का विस्तार करने की जरूरत है। विधायक ने कहा कि बैंक, जनता और सरकार के बीच सेतु का काम करती है। आर्थिक लाभ के साथ लोगों को अन्य सुविधाएं मिलती है। डीजीएम ने कहा कि सरकार व बैंकों की सोच है कि समाज का हर आदमी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाये। बिहार के करीब डेढ़ करोड़ लोगों का खाता बैंक में नहीं है। ऐसे लोग नजदीकी ग्राहक सेवा केन्द्र पर खाता खुलवाकर सरकारी की योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। मौके पर सीओ विवेक कुमार, उप मुख्य पार्षद सरिता देवी, राजेश कुमार अग्रवाल, अभिषेक कुमार लल्लू, सुबोध कुमार, विवेक कुमार, आबिद हुसैन, प्रह्लाद कुमार, कपूर रजक, राजीव रंजन, सुभाष कुमार सिन्हा, रामभूषण दयाल, दिलीप कुमार टिंकू, कुमार राज मनोरंजन सिंह, राजकिशोर प्रसाद, संतोष यादव, अमरेन्द्र कुमार दिनकर, सुबोध कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें