Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफSarthak Raj to Represent State in National Para Athletics Championship for Autism

सार्थक राज नेशनल पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप फॉर ऑटिज्म में करेगा राज्य का प्रतिनिधित्व

सार्थक राज नेशनल पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप फॉर ऑटिज्म में करेगा राज्य का प्रतिनिधित्व सार्थक राज नेशनल पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप फॉर ऑटिज्म में करेगा राज्य का प्रतिनिधित्व

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 11 Nov 2024 09:12 PM
share Share

सार्थक राज नेशनल पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप फॉर ऑटिज्म में करेगा राज्य का प्रतिनिधित्व हरनौत में इनरव्हील के प्रतिनिधियों ने ट्रैक सूट देकर किया सम्मानित फोटो : सार्थक राज : पटना में सार्थक राज को ट्रैक सूट देकर सम्मानित करते इनर व्हील क्लब आम्रपाली के प्रतिनिधि। हरनौत, निज संवाददाता। राजगीर के सौम्य शरद चंद और हरनौत के सार्थक राज मध्य प्रदेश में होने वाले 11वीं नेशनल पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप फॉर ऑटिज्म में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता सात और आठ दिसंबर को मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सेंटर फोर डिसेबिलिटी स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी। उनके चयन होने पर लोगों ने खुशी जतायी है। पटना में इनर व्हील क्लब आम्रपाली के प्रतिनिधियों ने सार्थक राज को ट्रैक सूट व खेल किट देकर सम्मानित किया। सार्थक ने इसके पहले मुज्जफरपुर में आयोजित 24वीं बिहार स्टेट पारा अथेलेटिक्स चैंपियनशिप 2023-24 में सिल्वर मेडल जीतकर जिला का नाम रोशन किया था। क्लब की डिस्ट्रिक चेयरमैन अलकानंदा बक्शी ने कहा कि दिव्यांगों में भी प्रतिभाएं छुपी हैं। बिहार सरकार ने खेल को काफी बढ़ावा दिया है। अब समाज के दिव्यांग खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने का पूरा मौका मिल रहा है। 24वीं बिहार सम्मान समारोह 2024 में सार्थक राज को भीम पुरस्कार (राज्य स्तरीय उत्कृष्ट खेल उपलब्धि) से भी सम्मानित किया जा चुका है। मौके पर डिस्ट्रिक सेक्रेटरी प्रियंका कुमार, विभा चरणपरी, स्वेता सिन्हा, तृप्ति सिंह, धर्मशीला शर्मा, सुधा झा व अन्य मौजूद थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें