वेतन नहीं मिला तो सफाई कर्मियों ने नगर परिषद का किया घेराव
वेतन नहीं मिला तो सफाई कर्मियों ने नगर परिषद का किया घेराववेतन नहीं मिला तो सफाई कर्मियों ने नगर परिषद का किया घेराववेतन नहीं मिला तो सफाई कर्मियों ने नगर परिषद का किया घेराववेतन नहीं मिला तो सफाई...
वेतन नहीं मिला तो सफाई कर्मियों ने नगर परिषद का किया घेराव जमकर की नारेबाजी, अलिवंब वेतन देने की मांग फोटो : राजगीर घेराव : बकाया वेतन को लेकर सोमवार को राजगीर नगर परिषद कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी करते सफाई कर्मचारी। राजगीर, निज संवाददाता। नगर परिषद कार्यालय में सोमवार को बकाया वेतनको लेकर सफाई कर्मियों ने नारेबाजी करते हुए घेराव किया। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष उमेश भगत ने कहा कि वेतन भुगतान को लेकर एक दिवसीय हड़ताल किया गया। उन्होंने न्यूनतम मजदूरी 501 रुपए देने की मांग की। इसके साथ ही ड्रेस, सुरक्षा उपकरण देने की अपील की। हर माह की पांच तारिख तक वेतन का भुगतान करने को कहा। आउटसोर्सिंग पर तैनात कर्मियों को बोनस देने की मांग की। उन्होंने सितंबर माह के वेतन कटौती पर भी आपत्ति जतायी है। 15 नवंबर तक पूरा बकाया नहीं मिलने पर बेमियादी हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। आंदोलन में नगर परिषद के कर्मचारी अशोक कुमार, रामकारी देवी, नीतू देवी, पिंकी, सुनीता, सूरज, आकाश, विक्की कुमार, सोनू डोम, रोहित डोम, सुनील डोम, देव राजवंशी, धीरज राजवंशी, उषा देवी, मंजू देवी व अन्य शामिल थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।