Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsSale of Neera started in about 11 blocks of the district

जिले के करीब 11 प्रखंडों में नीरा की बिक्री हुई शुरू

जिले के करीब 11 प्रखंडों में नीरा की बिक्री हुई शुरूजिले के करीब 11 प्रखंडों में नीरा की बिक्री हुई शुरूजिले के करीब 11 प्रखंडों में नीरा की बिक्री हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 30 April 2021 08:20 PM
share Share
Follow Us on

जिले के करीब 11 प्रखंडों में नीरा की बिक्री हुई शुरू

हालात ठीक हुए तो शेष प्रखंडों में भी होगी बिक्री

सभी प्रखंडों को मिलाकर 60 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से मिला रोजगार

सुबह होते ही चिह्नित वीएलपी गुमटी में जाकर पहुंचाते हैं नीरा

फोटो:

नीरा : जिले के थरथरी प्रखंड में शुक्रवार को नीरा लेने के लिए खड़े लोग।

बिहारशरीफ। हिन्दुस्तान संवाददाता

आहिस्ता-आहिस्ता ही सही पर जिले में नीरा की बिक्री शुरू हो गई है। फिलहाल, जिले के 11 प्रखंडों में नीरा की बिक्री की जा रही है। अगर कोरोना संक्रमण से हालात ठीक हुए तो शेष प्रखंडों में भी जल्द ही नीरा की बिक्री शुरू हो जाएगी। अभी तक सभी प्रखंडों को मिलाकर 60 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है। सुबह होते ही चिह्नित वीएलपी (विल्लेज लेवल पर्सन) लाइसेंसी चौधरी से नीरा लेकर गुमटी में जाकर दुकानदारों को पहुंचाते हैं।

जीविका के डीपीएम उमाशंकर भगत ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इसे अभी स्थानीय स्तर पर शुरू किया गया है। क्योंकि, इससे जुड़े जिलेभर में कई लोग कोरोना की चपेट में आए हुए हैं। इस कारण इसे अभी जिला स्तर पर शुरू नहीं किया गया है। सब कुछ ठीक रहने के बाद इसे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी केवल जिले के राजगीर, गिरियक, इस्लामपुर, हिलसा, अस्थावां, हरनौत, बेन, एकंगरसराय, चंडी, सिलाव व बिहारशरीफ के कुछ जगहों पर नीरा की बिक्री की जा रही है।

10 रुपए ग्लास हो रही बिक्री:

उन्होंने बताया कि अधिकतर गुमटी संचालक इसको सुबह के समय बेचते हैं। एक ग्लास नीरा की कीमत 10 रुपये रखी गयी है। लोग आते और अपनी मर्जी से एक या उससे अधिक ग्लास पीकर चले जाते हैं। उन्होंने बताया कि अधिकतर प्रखंडों में दर्जनों गुमटियों में नीरा की बिक्री की जा रही है। अकेले राजगीर प्रखंड में 50 से अधिक गुमटियों पर नीरा की बिक्री हो रही है।

चिलिंग प्लांट है तैयार:

जीविका के डीपीएम ने बताया कि जिले के बिहारशरीफ, रहुई और सिलाव के करियन्ना गांवपं में चिलिंग प्लांट तैयार है। लेकिन, पिछली बार भी इसी वर्ष की तरह उससे काम शुरू होने से पहले ही कोरोना संक्रमण का ग्रहण लग गया। अगर अब भी कोरोना का संक्रमण खत्म हो जाता है तो फिर उन प्लांटों में काम शुरू कर दिया जाएगा। हर प्लांट में 500-500 लीटर की क्षमता है।

बोले अधिकारी:

नीरा की बिक्री को लेकर आगे की रणनीति लगभग तैयार है। कोरोना संक्रमण खत्म हो तो फिर दो से तीन दिन के अंदर में जिलेभर में नीरा की बिक्री शुरू कर दी जाएगी। इसको लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक भी की जा चुकी है।

डीएम योगेन्द्र सिंह, डीएम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें