जिले के करीब 11 प्रखंडों में नीरा की बिक्री हुई शुरू
जिले के करीब 11 प्रखंडों में नीरा की बिक्री हुई शुरूजिले के करीब 11 प्रखंडों में नीरा की बिक्री हुई शुरूजिले के करीब 11 प्रखंडों में नीरा की बिक्री हुई...
जिले के करीब 11 प्रखंडों में नीरा की बिक्री हुई शुरू
हालात ठीक हुए तो शेष प्रखंडों में भी होगी बिक्री
सभी प्रखंडों को मिलाकर 60 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से मिला रोजगार
सुबह होते ही चिह्नित वीएलपी गुमटी में जाकर पहुंचाते हैं नीरा
फोटो:
नीरा : जिले के थरथरी प्रखंड में शुक्रवार को नीरा लेने के लिए खड़े लोग।
बिहारशरीफ। हिन्दुस्तान संवाददाता
आहिस्ता-आहिस्ता ही सही पर जिले में नीरा की बिक्री शुरू हो गई है। फिलहाल, जिले के 11 प्रखंडों में नीरा की बिक्री की जा रही है। अगर कोरोना संक्रमण से हालात ठीक हुए तो शेष प्रखंडों में भी जल्द ही नीरा की बिक्री शुरू हो जाएगी। अभी तक सभी प्रखंडों को मिलाकर 60 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है। सुबह होते ही चिह्नित वीएलपी (विल्लेज लेवल पर्सन) लाइसेंसी चौधरी से नीरा लेकर गुमटी में जाकर दुकानदारों को पहुंचाते हैं।
जीविका के डीपीएम उमाशंकर भगत ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इसे अभी स्थानीय स्तर पर शुरू किया गया है। क्योंकि, इससे जुड़े जिलेभर में कई लोग कोरोना की चपेट में आए हुए हैं। इस कारण इसे अभी जिला स्तर पर शुरू नहीं किया गया है। सब कुछ ठीक रहने के बाद इसे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी केवल जिले के राजगीर, गिरियक, इस्लामपुर, हिलसा, अस्थावां, हरनौत, बेन, एकंगरसराय, चंडी, सिलाव व बिहारशरीफ के कुछ जगहों पर नीरा की बिक्री की जा रही है।
10 रुपए ग्लास हो रही बिक्री:
उन्होंने बताया कि अधिकतर गुमटी संचालक इसको सुबह के समय बेचते हैं। एक ग्लास नीरा की कीमत 10 रुपये रखी गयी है। लोग आते और अपनी मर्जी से एक या उससे अधिक ग्लास पीकर चले जाते हैं। उन्होंने बताया कि अधिकतर प्रखंडों में दर्जनों गुमटियों में नीरा की बिक्री की जा रही है। अकेले राजगीर प्रखंड में 50 से अधिक गुमटियों पर नीरा की बिक्री हो रही है।
चिलिंग प्लांट है तैयार:
जीविका के डीपीएम ने बताया कि जिले के बिहारशरीफ, रहुई और सिलाव के करियन्ना गांवपं में चिलिंग प्लांट तैयार है। लेकिन, पिछली बार भी इसी वर्ष की तरह उससे काम शुरू होने से पहले ही कोरोना संक्रमण का ग्रहण लग गया। अगर अब भी कोरोना का संक्रमण खत्म हो जाता है तो फिर उन प्लांटों में काम शुरू कर दिया जाएगा। हर प्लांट में 500-500 लीटर की क्षमता है।
बोले अधिकारी:
नीरा की बिक्री को लेकर आगे की रणनीति लगभग तैयार है। कोरोना संक्रमण खत्म हो तो फिर दो से तीन दिन के अंदर में जिलेभर में नीरा की बिक्री शुरू कर दी जाएगी। इसको लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक भी की जा चुकी है।
डीएम योगेन्द्र सिंह, डीएम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।