सदर अस्पताल: इलाज के लिए भटक रहे रोगी, ओपीडी सेवा प्रभावित
सदर अस्पताल: इलाज के लिए भटक रहे रोगी, ओपीडी सेवा प्रभावितसदर अस्पताल: इलाज के लिए भटक रहे रोगी, ओपीडी सेवा प्रभावितसदर अस्पताल: इलाज के लिए भटक रहे रोगी, ओपीडी सेवा प्रभावितसदर अस्पताल: इलाज के लिए...
सदर अस्पताल: इलाज के लिए भटक रहे रोगी, ओपीडी सेवा प्रभावित
इमरजेंसी में कई रोगियों का हुआ इलाज
फोटो:
ओपीडी: बुधवार को सदर अस्पताल के ओपीडी का नजारा।
बिहारशरीफ। निज संवाददाता
सदर अस्पताल में इन दिनों इलाज के लिए आए रोगियों को भटकना पड़ रहा है। ओपीडी के पास घंटों रहने के बाद भी उनका इलाज नहीं हो पाता है। कई रोगी तो आसरा देखकर वापस लौट जाते हैं। जबकि, कई रोगी इमरजेंसी में बैठे डॉक्टर से इलाज करवाते हैं। सोहसराय मोहल्ला के जितेंद्र कुमार ने ओपीडी मे किसी डॉक्टर को नहीं देख पूर्जा ही नहीं कटवाया। जबकि, बिहारशरीफ की 19 वर्षीया जूली कुमारी ने बताया कि निबंधन कराने के बाद ओपीडी के पास बैठी रही। लेकिन, कोई डॉक्टर वहां नहीं आए। एक घंटा बाद इमरजेंसी में बैठे डॉक्टर ने उनका इलाज किया। उसे सर्दी बुखार था। वहीं दीपनगर निवासी 25 वर्षीय गौतम कुमार ने कहा कि सिर में बहुत तेज दर्द था। इसका इलाज कराने सदर अस्पताल में आया। आधा घंटा बाद इमरजेंसी में बैठे डॉक्टर ने दवाएं लिखीं। बिहारशरीफ के पुल पर निवासी 32 वर्षीय अजय कुमार ने बताया कि उसे बुखार के साथ शरीर में पूरा दर्द था। ओपीडी में तो डॉक्टर नहीं थे। पर इमरजेंसी वार्ड में बुलाकर इलाज किया गया।
हालांकि, सदर अस्पताल के छह डॉक्टर संक्रमित हो चुके है। इसके कारण ओपीडी समेत अन्य सेवाएं प्रभावित हो रही है। सदर अस्पताल में डीएस समेत छह डॉक्टर संक्रमित चल रहे हैं। ओपीडी सेवा प्रभावित होने से रोगियों को अपना इलाज कराने में भी परेशानी आ रही है। डीएस के अलावा डॉ. राम कुमार, डॉ. राज शेखर, डॉ. कुम कुम, डॉ. संजीव, डॉ. धर्मेंद्र व अन्य कई स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित चल रहे हैं। बुधवार को इमरजेंसी में इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि गत 56 घंटा से वे लगातार ड्युटी कर रहे हैं। ओपीडी के दर्जनों रोगियों का भी उन्होंने इलाज किया।
हेल्थ मैनेजर हेमंत कुमार ने बताया कि डॉक्टर के संक्रमित होने से ओपीडी सेवा चलाने में परेशानी हो रही है। रोस्टर के अनुसार सेवा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। बुधवार को ओपीडी में सिर्फ एक डॉक्टर थे। जबकि, सामान्य दिनों में कम से कम तीन डॉक्टर रोगियों का इलाज करते थे। उन्होंने कहा कि अगले तीन से चार दिनों में तीन से चार डॉक्टर का होम क्वारंटान की मियाद पूरी हो जाएगी। इसके बाद सामान्य दिनों की तरह ओपीडी में रोगियों का इलाज किया जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।