बेन में भूमिहीनों के बीच मंत्री ने बांटे पर्चे
बेन के जफरा गांव में धार्मिक अनुष्ठान में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने भाग लिया। उन्होंने कलश यात्रा में हिस्सा लिया और मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत लाभार्थियों को चेक बांटे। घर बन...

बेन, निज संवाददाता। प्रखंड के जफरा गांव में सोमवार को धार्मिक अनुष्ठान में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कलश यात्रा में भी भाग लिया। उसके बाद अंचल कार्यालय बेन में मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ के तहत लाभार्थियों के बीच चेक बांटा। तीन भूमिहीनों का पर्चा भी दिए। जिन लाभार्थियों का घर बनकर तैयार हो गया है, उन्हें उनके घरों की चाबी दी। चाबी प्राप्त करने वालों में बेन की पुष्पा कुमारी, रन्नु बिगहा की पुष्पलता कुमारी, मांडी की उमा देवी, हरिओमपुर के छोटु राम एवं नोहसा की उर्मिला देवी शामिल हैं। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पटेल, शैलेन्द्र कुमार, लक्ष्मण प्रसाद व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।