आरटीई : पहली में नामांकन को नालंदा के 202 समेत सूबे के महज 7620 छात्रों ने किया आवेदन
आरटीई : पहली में नामांकन को नालंदा के 202 समेत सूबे के महज 7620 छात्रों ने किया आवेदनआरटीई : पहली में नामांकन को नालंदा के 202 समेत सूबे के महज 7620 छात्रों ने किया आवेदनआरटीई : पहली में नामांकन को...
आरटीई : पहली में नामांकन को नालंदा के 202 समेत सूबे के महज 7620 छात्रों ने किया आवेदन नालंदा जिले में 762 समेत सूबे में साढ़े 14 हजार निबंधित निजी विद्यालय हैं संचालित ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से 26 दिसंबर से हो रहा ऑनलाइन आवेदन 25 तक आवेदन करने का मौका, शैक्षणिक सत्र 2025-26 में होगा नामांकन फोटो : स्कूल 01 : बिहारशरीफ स्कूल में पढ़ाई करते विद्यार्थी। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा का अधिकार अधिनयम (आरटीई) के तहत जिले में मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में अलाभकारी समूह व कमजोर वर्ग के छात्रों का शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नामांकन लिया जाना है। पहली कक्षा में नामांकन के लिए ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से 26 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा हैं। लेकिन, 20 दिनों बाद भी जिले में महज 202 विद्यार्थियों ने नामांकन कराने के लिए पोर्टल पर आवेदन कराया हैं। जबकि, जिले में 762 निबंधित निजी विद्यालय संचालित हैं। इन स्कूलों में नामांकन के लिए 446 सीटें उपलब्ध हैं। इसी तरह, तरह सूबे में साढ़े 14 हजार निबंधित निजी विद्यालय चलाये जा रहे हैं। गुरुवार तक इन स्कूलों में नामांकन के लिए महज साढ़े सात हजार बच्चों ने ही आवेदन किया हैं। जबकि, इन स्कूलों में नौ हजार 477 छात्रों का नामांकन के लिए सीटें उपलब्ध हैं। संभाग प्रभारी मृत्युजंय कुमार ने बताया ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक अप्रैल 2025 तक बच्चे छह वर्ष से अधिक आयु होनी चाहिए। यानि, बच्चे का जन्म 2 अप्रैल 2017 से एक अप्रैल 2019 के बीच हो। अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक समूह के बच्चे जिनके माता-पिता जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये तक हो। कमजोर वर्ग यथा सभी जातियों के बच्चे जिनके माता-पिता की वार्षिक आय दो लाख रुपये से कम हो। जागरूकता का अभाव: समग्र शिक्षा डीपीओ मो. शाहनवाज ने आईसीडीएस डीपीओ अर्चना कुमारी को पत्र भेजकर सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका व आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से केन्द्र में नामांकित योग्य बच्चों को ज्ञानदीप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कराने का अनुरोध किया है। बुद्धिजीवियों नें बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों की अपील पर दूसरे विभाग के अधिकारी व कर्मी ध्यान देना उचित नहीं समझ रहे हैं। इसी का नतीजा है कि जागरूकता की कमी की वजह से नौनिहाल के अभिवावक आवेदन नहीं कर रहे हैं। महत्वपूर्ण दस्तावेज : नामांकन के लिए कई दस्तावेज की मांग की जाती है। इनमें जन्म प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, माता-पिता या अभिभावक का आधार कार्ड, स्कूल में बच्चे का नामांकन के तीन महीने के अंतर बच्चों का आधार कार्ड होना अनिवार्य हैं, माता-पिता या अभिभावक का मोबाइल नंबर व बच्चे की रंगीन तस्वीर शामिल हैं। इन्हें मिलेगी प्राथमिकता : ऑनलाइन आवेदन करने में चयनित स्कूल से एक किलोमीटर के अंदर रहने वाले बच्चों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी। एक से तीन किलोमीटर की बीच वाले छात्रों को दूसरी तो तीन से छह किलोमीटर की की बीच रहने वाले छात्रों का तीसरी प्राथमिकता दी जाएगी। विद्यालय का आवंटन : विद्यालय आवंटन ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। दिव्यांग बच्चों के लिए पांच फीसदी सीट आरक्षित रहेगी। विद्यालय के आवंटन में नजदीक रहने वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। बीईओ की जांच के बाद रैंडमाइजेशन के लिए सहमति प्राप्त आवेदनों को डीईओ व डीपीओ कार्यालय द्वारा आवंटिन की प्रक्रिया ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से की जाएगी। महत्वपूर्ण तिथियां : छात्रों का पंजीकरण : 25 जनवरी तक। छात्रों का सत्यापन : 30 फरवरी तक। सत्यापित छात्रों का ऑनलाइन स्कूल आवंटन : 15 फरवरी चयनित छात्रों का विद्यालय में प्रवेश : 16 से 28 फरवरी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।