सरमेरा थाना से 100 गज की दूरी पर हो गयी चोरी
सरमेरा थाना से 100 गज की दूरी पर हो गयी चोरीसरमेरा थाना से 100 गज की दूरी पर हो गयी चोरीसरमेरा थाना से 100 गज की दूरी पर हो गयी चोरी
गुमटीनुमा जेनरल स्टोर का ताला तोड़कर चुराया सामान सरमेरा, निज संवाददाता। थाना से महज 100 गज की दूरी पर सरमेरा मुख्य चौक के पास सोमवार की रात चोरों ने गुमटीनुमा जेनरल स्टोर दुकान से सामान चुरा लिये। चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर करीब 30 हजार रुपये की संपत्ति चुरायी। मंगलवार की सुबह संचालक पप्पू कुमार दुकान खोलने पहुंचे, तब घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया है। इधर, स्थानीय लोग पुलिस की गश्ती के दावे पर सवाल उठा रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि रात में गश्ती होती भी या नहीं। पीड़ित ने सोमवार को बिहारशरीफ गये थे। दुकान के लिए हजारों रुपये के सामान खरीदकर शाम को दुकान में रखा। काउंटर में भी तीन-चार हजार रुपये थे। चोरों ने ताला तोड़कर रुपये व महंगे सामान चुरा लिये। सुबह में किसी ने फोन कर बताया कि दुकान में चोरी हो गयी है। इस घटना से व्यापारी परेशान है। उनका कहना है कि थाना के पास चोरों ने दुकान का ताला तोड़ा, कई सामान चुरा लिये। हैरत की बात है कि पुलिस को घटना की जानकारी भी नहीं हुई। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।