Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsRoad Safety Campaign Launched in Bihar Sharif to Raise Awareness and Reduce Accidents

सड़क सुरक्षा माह में जागरूकता रथ को डीएम ने दिखाई हरी झंडी

सड़क सुरक्षा माह में जागरूकता रथ को डीएम ने दिखाई हरी झंडीसड़क सुरक्षा माह में जागरूकता रथ को डीएम ने दिखाई हरी झंडीसड़क सुरक्षा माह में जागरूकता रथ को डीएम ने दिखाई हरी झंडीसड़क सुरक्षा माह में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 18 Jan 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on

‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश, लोगों को किया जागरूक यातायात नियमों का पालन करने वाले बने सड़क सुरक्षा प्रहरी जिलेभर में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अभियान तेज फोटो डीएम झंडी : बिहारशरीफ कलेक्ट्रेट में शनिवार को जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते डीएम शशांक शुभंकर व अन्य। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। कलेक्ट्रेट परिसर से शनिवार को सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता रथ को डीएम शशांक शुभंकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गुब्बारा उड़ाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति प्रेरित किया। इसके माध्यम से आमजनों को यातायात नियमों का पालन करने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के प्रति जागरूक किया जाएगा। रथ के माध्यम से सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा का संदेश दिया गया। परिवहन विभाग द्वारा पूरे बिहार में एक जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस दौरान नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा प्रहरी के रूप में सम्मानित किया गया। सेल्फी पाईंट पर यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सेल्फी क्लिक करने की व्यवस्था की गई। जिलेभर में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अभियान को तेज किया गया है। हेल्मेट व सीट बेल्ट का करे प्रयोग डीटीओ ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण मानवीय लापरवाही है। यातायात नियमों का पालन कर इसे कम किया जा सकता है। वाहन को गति सीमा में चलाएं, हेल्मेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करें, सड़क संकेतों का पालन करें, अनावश्यक हॉर्न न बजाएं और वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करें। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों की मदद करने की अपील भी की। मौके पर एसडीओ काजले वैभव नितिन, यातायात डीएसपी खुर्शीद आलम, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें