सरमेरा से अशोक धाम तक बनेगी सड़क
सरमेरा से अशोक धाम तक बनेगी सड़कसरमेरा से अशोक धाम तक बनेगी सड़कसरमेरा से अशोक धाम तक बनेगी सड़कसरमेरा से अशोक धाम तक बनेगी सड़क

सरमेरा से अशोक धाम तक बनेगी सड़क ससौर पैक्स गोदाम में सीओ ने भूस्वामियों के साथ की बैठक फोटो : सीओ सरमेरा : सरमेरा प्रखंड के ससौर पैक्स गोदाम में शुक्रवार को भूस्वामियों के साथ जमीन अधिग्रहण को लेकर वार्ता करतीं सीओ समीना खातून। सरमेरा, निज संवाददाता। अशोक धाम से सरमेरा बाजार तक कालीकरण किया जाएगा। इससे स्थानीय लोगों को बारहमासी सड़क से जुड़ने से लाभ होगा। इसमें दर्जनों किसानों की लगभग 8.36 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जाएगी। इसे लेकर प्रखंड के ससौर पैक्स गोदाम में शुक्रवार को सीओ समीना खातून ने भूस्वामियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि सरमेरा से अशोक धाम तक कालीकरण सड़क के निर्माण के लिए भू अर्जन किया जाना है। सड़क के निर्माण में सीमांकन कर बताया जाएगा कि किसकी कितनी जमीन ली जाएगी। इसके बाद विभाग द्वारा रैयतों को भूमि का मुआवजा दिया जाएगा। बैठक में ससौर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विजय कुमार, सरपंच सुरेंद्र प्रसाद व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।