आरएमपी ने युवक को लगायी इंजेक्शन, हो गयी मौत
आरएमपी ने युवक को लगायी इंजेक्शन, हो गयी मौतआरएमपी ने युवक को लगायी इंजेक्शन, हो गयी मौतआरएमपी ने युवक को लगायी इंजेक्शन, हो गयी मौतआरएमपी ने युवक को लगायी इंजेक्शन, हो गयी मौत
आरएमपी ने युवक को लगायी इंजेक्शन, हो गयी मौत ग्रामीणों ने आरएमपी के घर के पास किया हंगामा नूरसराय थाना क्षेत्र के सुंदर बिगहा गांव का मामला गोडीहा के व्यवसायी को इलाज के लिए लाया था आरएमपी के पास फोटो: नूरसराय01-नूरसराय में गुरुवार की देर शाम टेम्पो पर रोते-बिलखते मृतक के परिजन। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के संगत मोड़ के पास गुरुवार की शाम व्यवसायी को इलाज के लिए आरएमपी चिकित्सक के पास लाया गया। उसने एक इंजेक्शन लगायी। इसके थोड़ी देर बाद ही व्यवसायी की मौत हो गयी। मृतक गोडीहा गांव निवासी स्व. अशोक राम के 44 वर्षीय पुत्र बबलू राम थे। वे रद्दी बोरा खरीदने-बेचने का काम करते थे। मौत होते के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर आरएमपी राकेश कुमार उर्फ छोटू डॉक्टर के आवास के सामने सुंदर बिगहा गांव में जमकर हंगामा किया। हंगामे के बाद आरोपित आरएमपी फरार हो गया है। परिजनों ने उसके खिलाफ थाने में एफआईआर करायी है। बुखार के इलाज के लिए हुआ था भर्ती: परिजनों ने बताया कि बबलू नूरसराय बाजार में रद्दी बोरा का कारोबार करता था। इसी से उसके परिवार का भरण-पोषण होता था। वह बुखार से पीड़ित था। गुरुवार की शाम करीब पांच बजे उसने आरएमपी के पास लाया गया। इंजेक्शन लगाते ही उसकी तबीयत बिगड़ गयी। आरएमपी ने मरीज को बाइक पर बैठा लिया और दूसरा अस्पताल ले जाने लगा। इसी दौरान परिजनों ने मना कर दिया और टेम्पो पर बैठाकर मरीज को नूरसराय अस्पताल ले गये। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव लेकर पहुंचे सुंदर बिगहा: मौत होते ही परिजन व ग्रामीण आरएमपी पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे। इधर, आरएमपी क्लीनिक में ताला लगाकर फरार हो गया। ग्रामीण शव को लेकर उसके आवास के पास सुंदर बिगहा गांव पहुंच गये और हंगामा करने लगे। हंगामा की सूचना पाकर दारोगा राजेश ठाकुर दलबल के साथ पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत करवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजन ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। मामले की जांच चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।