Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफRising Viral Fever Cases in Bihar 30 Increase in 10 Days Amid Limited Ventilators

मौसमी बीमारी : 10 दिन में वायरल फीवर के बढ़े 30 फीसदी रोगी

मौसमी बीमारी : 10 दिन में वायरल फीवर के बढ़े 30 फीसदी रोगी मौसमी बीमारी : 10 दिन में वायरल फीवर के बढ़े 30 फीसदी रोगी मौसमी बीमारी : 10 दिन में वायरल फीवर के बढ़े 30 फीसदी रोगी मौसमी बीमारी : 10 दिन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 15 Nov 2024 10:18 PM
share Share

म।समी बीमारी : 10 दिन में वायरल फीवर के बढ़े 30 फीसदी रोगी जिले के कुल 370 में से महज 3 अस्पतालों में मात्र 13 वेंटिलेटर, कैसे होगा बहेतर इलाज स्वस्थ्यकर्मी व दवा पर्याप्त रहने से रोगियों को राहत इलाज कराने आ रहे 50 फीसदी रोगियों को सर्दी-बुखार से परेशानी छोटे बच्चे आ रहे वायरल फ्लू की चपेट में सुबह शाम ठंड तो दोपहर में पसीना, तापमान का उतार-चढ़ाव बना रहा लोगों को बीमार फोटो : सदर वायरल : सदर अस्पताल में शुक्रवार को रोगियों का इलाज करते चिकित्सक। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। ठंड को दस्तक देते ही मौसमी बीमारियों का प्रकोप तेजी से बढ़ा है। गत 10 दिनों में वायरल फीवर के 30 फीसदी रोगी बढ़े हैं। इलाज कराने आ रहे रोगियों में 50 फीसदी में सर्दी-बुखार व सिरदर्द की शिकायत मिल रही है। लेकिन, गंभीर रोगियों के इलाज के लिए तीन अस्पतालों राजगीर, सदर और पावापुरी में मात्र 13 वेंटिलेटर ही उपलब्ध हैं। ऐसे में रोगियों की संख्या बढ़ने पर उन्हें पटना रेफर करना पड़ सकता है। पर्याप्त स्वस्थ्यकर्मी व दवा रहने से रोगियों को राहत है। औषधि भंडार में सिर्फ पांच तरह की दवाएं नहीं हैं। हालांकि, उसके विकल्प के तौर पर अन्य दवाएं दी जा रही हैं। ओआरएस घोल व स्लाइन भी उपलब्ध है। हरनौत अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि सुबह शाम ठंड तो दोपहर में पसीना बह रहा है। तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण ही लोग बीमार हो रहे हैं। इसकी चपेट में छोटे बच्चे अधिक आ रहे हैं। शुक्रवार को जिला का तापमान अधिकतम 29 तो न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस था। एक ही दिन में पसीना बहने और ठंड लगने से शरीर खुद को तापमान के साथ सामंजस्य नहीं बैठा पा रहा है। ऐसे में लोग बीमार पड़ रहे हैं। अभी सुबह और शाम में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि ठंड को देखते हुए सभी अस्पतालों में आवश्यकता के अनुसार दवाएं उपलब्ध करा दी गयी है। अस्पतालों को भी अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। अगले 10 दिनों में इसके रोगी और बढ़ सकते हैं। उन्होंने लोगों से बच्चों व बुजुर्गों की विशेष देखभाल करने की अपील की है। सदर अस्पताल में दोपहर तक दो चिकित्सकों ने 210 रोगियों का इलाज किया था। इनमें से 112 लोग वायरल फ्लू से पीड़ित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें