Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफRising Burglary Incidents in Hilsa Over 50 000 Worth of Electronics Stolen from Locked Homes

हिलसा में बंद घर से लैपटॉप, मोबाइल समेत 50 हजार की चोरी, लोगों में आक्रोश

हिलसा में बंद घर से लैपटॉप, मोबाइल समेत 50 हजार की चोरी, लोगों में आक्रोशहिलसा में बंद घर से लैपटॉप, मोबाइल समेत 50 हजार की चोरी, लोगों में आक्रोशहिलसा में बंद घर से लैपटॉप, मोबाइल समेत 50 हजार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 12 Nov 2024 09:40 PM
share Share

हिलसा में बंद घर से लैपटॉप, मोबाइल समेत 50 हजार की चोरी, लोगों में आक्रोश चोरी की बढ़ती वारदातों से लोग परेशान चोर बंद घरों को बना रहे निशाना, 5 दिन में हुईं 7 चोरी की वारदातें फोटो : 12हिलसा01 : हिलसा के बुढ़वा महादेव स्थान के पास घर में चोरी की घटना की मंगलवार को जांच करती पुलिस। हिलसा, निज प्रतिनिधि। नगर में इन दिनों चोरी की बढ़ती वारदातों ने आम लोगों को दहशत में डाल दिया है। गत पांच दिनों में चारी की सात वारदात घट चुकी है। सोमवार की रात चोरों ने फिर से खाली घरों को निशाना बना लैपटॉप, मोबाइल समेत 50 हजार से अधिक की चोरी कर ली। लेकिन, आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है। चोर दुकानों के अलावा पॉश कॉलोनियों को अपना निशाना बना रहा है। खासकर बन्द घरों में इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस रात में लगातार पेट्रोलिंग करने का दावा कर तो रही है, लेकिन चोर वारदात को अंजाम देकर आसानी से निकल जा रहे हैं। एक तरह से चोरों के गैंग ने आम लोगों में दहशत का माहौल बना दिया है। वहीं पुलिस के भी नाक में दम कर रखा है। पांच दिनों से हर रोज हिलसा में चोरी की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात शहर के बुढ़वा महादेव स्थान के पास बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया। पीड़ित योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि छठ पर्व मनाने के लिए वे पैतृक गांव हिलसा थाना क्षेत्र के कुर्था गांव गए थे। पर्व मनाने के बाद मंगलवार को जब लौटा तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे में ताला लगा हुआ है, परंतु घर का सारा सामान गायब है। उन्होंने बताया कि छत के सहारे घर में चोर आया और घर मे रखे लैपटॉप, बैट्री, इनवर्टर, सिलाई मशीन, तीन बड़ा सिलेंडर, मोबाइल समेत 50 हजार से अधिक का सामान गायब है। घर के पास से नशे के लिए यूज किया गया बोनफिक्स व पॉलीथीन और सिगरेट मिली है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ब्राउन सुगर और बोनफिक्स पीने वाले गैंग ने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना थाना को दी गयी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। कब कहां हुईं चोरी की वारदातें : 8 नवंबर : शिवनगर मोहल्ला की सेवानिवृत्त नर्स मंजू देवी के घर से चार लाख नकद सहित 20 लाख की आभूषण चोरी हुई थी। वे घर में ताला लगाकर पैतृक गांव सिपारा छठ पर्व करने गई थी। 9 नवंबर : शहर के कौटिल्य नगर निवासी श्रवण कुमार के पुत्र बैंक मैनेजर हैं। वे भी परिवार के साथ छठ मनाने के लिए गांव गए हुए थे। इस खाली घर से नकदी समेत साढ़े पांच लाख की चोरी हो गई। 10 नवंबर : इस दिन तो चोरों ने शहर में तांडव मचाया था। पहले शहर के योगीपुर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास एक वार्ड पार्षद की दुकान में चोरी का प्रयास किया। इसके बाद बगल में उनकी बहन के होटल में करीब 50 हजार का सामान चोरी कर लिया। उसी रात शहर के वीआईपी इलाके माने जाने वाली ब्लॉक कोलोनी के पास एक निर्माणाधीन मकान से करीब 50 हजार का सामान चोरी हुई। 11 नवंबर : शहर के बुढ़वा महादेव स्थान के पास योगेंद्र प्रसाद के बन्द घर से 50 हजार से अधिक की सामान की चोरी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें