हिलसा के अरपा स्कूल से एमडीएम का 32 बोरा चावल चोरी
हिलसा के अरपा स्कूल से एमडीएम का 32 बोरा चावल चोरीहिलसा के अरपा स्कूल से एमडीएम का 32 बोरा चावल चोरीहिलसा के अरपा स्कूल से एमडीएम का 32 बोरा चावल चोरीहिलसा के अरपा स्कूल से एमडीएम का 32 बोरा चावल चोरी
हिलसा के अरपा स्कूल से एमडीएम का 32 बोरा चावल चोरी पुलिस कर रही मामले की जांच फोटो : अरपा एमडीएम : हिलसा प्रखंड के अरपा मध्य विद्यालय में बुधवार को चावल चोरी मामले की जांच करती पुलिस व अन्य। हिलसा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय अरपा मध्य विद्यालय का एमडीएम का 32 बोरा चावल चोरी होने का मामला सामने आया है। प्राचार्य अनिल चौधरी ने हिलसा थाने में आवेदन दिया है। कहा है कि मंगलवार को विद्यालय का ताला तोड़कर 32 बोरा चावल, एक गैंस सिलेंडर, तीन गैलन सरसों का तेल, 50 थाली व अन्य सामाग्रियों की चोरी कर ली गयी। प्रभारी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।