सरमेरा में 4370 टन धान की हुई खरीद
सरमेरा में 4370 टन धान की हुई खरीदसरमेरा में 4370 टन धान की हुई खरीदसरमेरा में 4370 टन धान की हुई खरीदसरमेरा में 4370 टन धान की हुई खरीदसरमेरा में 4370 टन धान की हुई खरीदसरमेरा में 4370 टन धान की हुई...
Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 16 Jan 2025 11:10 PM
सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड में धान खरीद ने रफ्तार पकड़ ली है। अब तक चार हजार 370 टन धान की खरीद हो चुकी है। यह लक्ष्य का 44 फीसदी है। प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि 454 किसानों से ये धान खरीदे गए हैं। समय रहते शत फीसदी लक्ष्य हासिल किया जाएगा। इसके लिए पैक्स अध्यक्षों को धान खरीद में तेजी लाने का आदेश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।