सीएसपी संचालक से लूट का खुलासा, दो शातिर गिरफ्तार
सीएसपी संचालक से लूट का खुलासा, दो शातिर गिरफ्तार सीएसपी संचालक से लूट का खुलासा, दो शातिर...
सीएसपी संचालक से लूट का खुलासा, दो शातिर गिरफ्तार
लूटे गये मोबाइल, नगद, बाइक व अन्य सामान बरामद
पुरैना के संचालक से बरुई मोड़ के पास एक माह पहले हुई थी लूट
पकड़े गये दोनों आरोपी जमुई के कुरवाडीह गांव के रहने वाले
फोटो
23 शेखपुरा 01 - गिरफ्तार आरोपियों के साथ पुलिस।
शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता
शेखपुरा पुलिस को रविवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एक माह पूर्व ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से हुई लूटपाट का खुलासा किया है। दो बदमाशों को दबोचा है। साथ ही लूटे गये मोबाइल, नकद 46 सौ रुपया, लूट में इस्तेमाल बाइक, तीनन एटीएम कार्ड तथा एक दर्जन मोबाइल भी बरामद किया गया है। दबोचे गये दोनों आरोपी जमुई जिला के सिंकंदरा थाना के कुरवाडीह गांव के रविश कुमार और टिंकु कुमार हैं।
एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि पुरैना गांव के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक इंद्रकुमार राम से बदमाशों ने शहर के बरुई मोड़ के समीप पिस्तौल भिड़ाकर दिनदहाड़े एक लाख 10 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिये थे। इतना ही नहीं विरोध करने पर मारपीट भी की थी। संचालक एसबीआई की शाखा से रुपया निकासी कर घर जा रहा था। घटना करीब एक माह पहले की है। इस संबध में संचालक द्वारा सदर थाना में एफआईआर करायी गयी थी।
मोबाइल लोकेशन से बदमाशों तक पहुंची पुलिस:
एसपी ने बताया कि लुटेरों को मोबाइल फोन का मोह ले डूबा। मोबाइल फोन के लोकेशन के आधार पर बदमाशों की सटीक जानकरी मिली और विशेष पुलिस दस्ते को छापेमारी के लिए सिकंदरा भेजा गया। दोनों आरोपियों को चोरी के मोबाइल के साथ धर दबोचा गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। सदर थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अन्य किसी घटना में अपनी संलिप्ता नहीं बतायी है। लेकिन, पुलिस दोनों के आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।