पानी नहीं मिला तो पीएचईडी कार्यालय में धरने पर बैठे ग्रामीण
हिलसा प्रखंड के राहुल नगर टोला में दो माह से नहीं मिल रहा पानी पानी नहीं मिला तो पीएचईडी कार्यालय में धरने पर बैठे ग्रामीण पानी नहीं मिला तो पीएचईडी कार्यालय में धरने पर बैठे ग्रामीण
हिलसा प्रखंड के राहुल नगर टोला में दो माह से नहीं मिल रहा पानी अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई फोटो हिलसा01-हिलसा के पीएचईडी कार्यालय में गुरुवार को धरना देते ग्रामीण। हिलसा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड की मिर्जापुर पंचायत के वार्ड संख्या नौ, राहुल नगर टोला में दो महीना से पेयजल नहीं मिल रहा है। अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। पानी नहीं मिलने से नाराज लोग गुरुवार को पीएचईडी कार्यालय में धरने पर बैठ गये। लोगों ने कहा कि जब तक समस्या दूर नहीं होगी, आंदोलन करते रहेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि राहुल नगर व बलवापर टोला में दो माह से मोटर और स्टार्टर खराब है। इससे पानी नहीं आ रहा है। गांव में एक ही सार्वजनिक चापाकल है। वह भी महीनों से खराब है। ठंड के दिन भी लोगों को पानी का इंतजाम करने में पसीना बहाना पड़ रहा है। कई बार पीएचईडी के अधिकारियों से लिखित व मौखिक शिकायत की गयी है। इसके बाद भी आज तक मोटर नहीं बना। इसी वजह से शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया गया। जब तक समस्या दूर नहीं होती, धरना पर बैठे रहेंगे। कार्यपालक अभियंता बालमुकुंद कुमार ने बताया कि 15 दिन पहले कर्मी मोटर की मरम्मत कर गांव पहुंचे थे। ग्रामीणों ने मोटर नहीं लगाने दिया। ग्रामीण नये मोटर की मांग कर रहे थे। जल्द ही समस्या दूर की जाएगी। धरना में मुखिया मुकेश पासवान, सुनील कुमार, सुधीर कुमार, लालती देवी, मालती देवी, छोटू कुमार, सुमीन्द्र जमादार, गौरीशंकर, संजय यादव, रूबी देवी, सरिता देवी आदि शामिल थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।