गणतंत्र दिवस पर सोगरा स्कूल के मैदान में होगा मुख्य कार्यक्रम
गणतंत्र दिवस की तैयारी के लिए डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक
गणतंत्र दिवस की तैयारी के लिए डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक फोटो : डीएम सोगरा-बिहारशरीफ कलेक्ट्रेट में शनिवार को गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम शशांक शुभंकर। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के हरदेव भवन में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर डीएम शशांक शुभंकर ने अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्य कार्यक्रम शहर के सोगरा हाईस्कूल के मैदान में होगा। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर बैठने, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा। झंडोत्तोलन एवं राष्ट्रीय गान, राष्ट्रीय ध्वज की सलामी, विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों की प्रस्तुति, समारोह स्थल से संबंधित व्यवस्थाओं की देखरेख व उसका पर्यवेक्षण, भीड़ तंत्र पर नियंत्रण, विधि-व्यवस्था, स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान, खेलकूद का आयोजन, शहर की साफ-सफाई, पेयजल व विद्युत आपूर्ति, महादलित टोलों में झंडात्तोलन निर्धारित समय पर कराने का आदेश दिया गया है। 16 विभाग निकालेंगे झांकी : गणतंत्र दिवस के मौके पर 16 विभागों द्वारा झांकी निकाली जाएगी। सोगरा हाईस्कूल मैदान में दोपहर दो बजे मीडिया एकादश बनाम प्रशासन एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के लिए परेड में पुलिस एवं एनसीसी की टुकड़ियां शामिल होंगी। मौके पर एडीएम मंजीत कुमार, एसडीओ काजले वैभव नीतिन, मेयर अनिता देवी, डीईओ राजकुमार, आईसीडीएस अर्चना कुमारी व अन्य मौजूद थी। मुख्य कार्यक्रम : सोगरा हाईस्कूल-झंडोत्तोलन नौ बजे नालंदा समाहरणालय-9:45 जिला परिषद कार्यालय-10:00 जिला ग्रामीण विकास अभिकरण-10:10 बिहाशरीफ अनुमंडल कार्यालय-10:15 गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय-10:25 बिहारशरीफ नगर निगम-10:40 बिहार थाना परिसर-10:50 करगिल पार्क में श्रद्धांजलि व माल्यार्पण-11 :10 प बिहारशरीफ पुलिस लाइन-11:25
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।