Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफRelief Number of infected reached 934 in the district

राहत : जिले में संक्रमितों की संख्या घटकर पहुंची 934

राहत : जिले में संक्रमितों की संख्या घटकर पहुंची 934 राहत : जिले में संक्रमितों की संख्या घटकर पहुंची 934 राहत : जिले में संक्रमितों की संख्या घटकर पहुंची...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 16 May 2021 09:50 PM
share Share

राहत : जिले में संक्रमितों की संख्या घटकर पहुंची 934

ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी, संक्रमण दर घटी

3208 लोग कोरोना को मात देकर हो चुके हैं ठीक

अबतक पॉजिटिव का आंकड़ा पहुंचा है 4327

फोटो

16 शेखपुरा 11 - मरीज की जांच करते चिकित्सक।

शेखपुरा । एक संवाददाता

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। राहत की बात यह भी कि संक्रमण की दर भी घटी है। अबतक 38,678 सैंपलों की जांच की गई है, जिसमें 4327 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं । इनमें से स्वस्थ होने वालों की संख्या 3208 पहुंच गयी है। अब सक्रिय मरीजों की संख्या महज 934 रह गई है।

रविवार को 162 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि, होम आइसोलेशन में शनिवार तक 1025 मरीज थे, वह घटकर 893 हो गयी है। कोविड केयर सेंटर में 41 मरीज हैं, जिन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो रहा है। डीएम इनायत खान के निर्देश के आलोक में जखराज स्थान के होम कोविड केयर सेंटर में मरीजों के साथ आने वाले अभिभावकों को भी निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा सामुदायिक रसोई की व्यवस्था शेखपुरा और बरबीघा में की गई है। दोनों जगहों पर गरीबों को दो वक्त का भोजन कराया जा रहा है। शेखपुरा शहर के अभ्यास मध्य विद्यालय के पास डायट गर्ल्स हॉस्टल में प्रतिदिन दिन और रात में करीब 100 लोग खाना खा रहे हैं । इसके अलावा बरबीघा थाना के पास हाई स्कूल में 100 से अधिक व्यक्ति खाना खा रहे हैं।

डीडीसी ने लिया सामुदायिक केंद्र का निरीक्षण

डीडीसी सत्येंद्र कुमार सिंह ने दोनों सामुदायिक रसोई केन्द्रों का निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाए और गुणवत्ता के साथ ताजा भोजन लोगों को सुलभ कराया जाए। लॉकडाउन के कारण जो व्यक्ति खाने में असमर्थ हैं या आदमनी घट गई है वे सपरिवार आकर नि:शुल्क भोजन कर सकते हैं। सुबह का खाना 10 से 2 बजे तक एवं रात का खाना 6 से 9 बजे तक खिलाया जाता है। डीएम का स्पष्ट निर्देश है कि जिले में कोई लोग भूखा नहीं रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें