राहत: 16 प्रखंडों में कोरोना के एक भी एक्टिव मामले नहीं
राहत: 16 प्रखंडों में कोरोना के एक भी एक्टिव मामले नहीं राहत: 16 प्रखंडों में कोरोना के एक भी एक्टिव मामले नहीं चार प्रखंडों में मात्र चार एक्टिव मामले नौ सेंटरों पर 850 लोगों को लगा कोरोना...
राहत: 16 प्रखंडों में कोरोना के एक भी एक्टिव मामले नहीं
चार प्रखंडों में मात्र चार एक्टिव मामले
नौ सेंटरों पर 850 लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन
इन सेंटरों पर सिर्फ कोरोना वॉरियर्स को लगा वैक्सीन का दूसरा डोज
फोटो:
कोरोना वैक्सीन: बिहारशरीफ वैक्सीनेशन सेंटर में कोरोना टीका लगवाने के बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स।
बिहारशरीफ। निज संवददाता
कोरोना को लेकर राहत देने वाली खबर ये है कि अब जिले के 16 प्रखंडों में एक भी एक्टिव मामले नहीं हैं। सिलाव, बिहारशरीफ, बिंद व करायपरसुराय में इसके एक-एक एक्टिव मामले हैं। जिसपर स्वास्थ्य विभाग पैनी नजर बनाए हुए है। अन्य प्रखंडों में इसके एक भी मामले नहीं हैं। हालांकि, सतर्कता के तौर पर अब भी सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना पर नजर बनाए रखने के लिए सैंपलों की जांच चल रही है। हाल के दिनों में सैंपलों की संख्या में निश्चित तौर से गिरावट आयी है। पर, इसके पॉजिटिव रिजल्ट नहीं आने से थोड़ी राहत है। एक सप्ताह पहले तक जहां तीन हजार से अधिक सैंपलों की जांच होती थी। अब जांच का दायरा महज डेढ़ से दो हजार तक आ गया है। पर इन जांचों में भी न के बराबर ही पॉजिटिव मामले आ रहे हैं। इसी का नतीजा है कि जिला में मात्र चार एक्टिव मामले ही हैं।
नगर निगम समेत नौ जगहों पर 850 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। टीका लेने वालों में सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स थे। इसके लिए बिहारशरीफ नगर निगम कार्यालय, पुलिस लाइन, सदर अस्पताल, राजगीर आयुध निर्माणी संस्थान, राजगीर पुलिस अकादमी परिसर के अलावा नगरनौसा, नूरसराय, अस्थावां व एकंगरसराय में बने वैक्सीनेशन सेंटरों पर उन्हें टीका लगाया गया।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि अभी भी हमें संभलकर व सतर्कता से रहने की आवश्यकता है। गत छह दिनों से जिला में कोरोना के सक्रिय रोगियों की संख्या मात्र चार रह गयी है। बावजूद उन्होंने सबों को कोविड-19 के दिश निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।